उद्योग जगत के मशहूर यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह फरवरी में, चयन प्रक्रिया शुरू

उद्योग जगत के मशहूर यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड समारोह फरवरी में, चयन प्रक्रिया शुरू

Udaipur, 2 नवंबर . Udaipur चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इण्डस्ट्री (यूसीसीआई) द्वारा हर वर्ष अपने स्थापना दिवस पर 12 फरवरी को दिए जाने वाले एक्सीलेंस अवार्ड की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए विभिन्न श्रेणियों में चयन कमेटियों का गठन कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि यूसीसीआई का यह एक्सीलेंस अवार्ड दक्षिणी Rajasthan में उद्योग जगत का महत्वपूर्ण पुरस्कार है जो दक्षिणी Rajasthan के उद्योगपतियों को न केवल गुणवत्तापूर्ण उत्पादन के लिए अपितु कार्मिकों के प्रति भी जिम्मेदार रहने को प्रेरित करता है.

इस अवार्ड समारोह के संबंध में Thursday को यूसीसीआई भवन के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में अध्यक्ष संजय सिंघल ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 12 फरवरी 2024 को Udaipur चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड’ समारोह का आयोजन किया जाएगा. वर्ष के दौरान उल्लेखनीय औद्योगिक अथवा व्यावसायिक उपलब्धि हासिल करने तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये उद्यमियों एवं व्यवसायियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

  गोविंद देवजी मंदिर में धूमधाम से मना राधा वल्लभ लाल का विवाहोत्सव

सिंघल ने बताया कि इन पुरस्कारों की योजना को क्रियान्वित करने एवं इससे सम्बन्धित समस्त उचित निर्णय लेने के लिए यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स स्टेंडिंग कमेटी का गठन किया गया है. यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स स्टेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोधा को बनाया गया है तथा भगवत सिंह बाबेल, श्वेता दुबे, अभिनन्दन कारवा, कुणाल बागला, रुचिका गोधा, पवन तलेसरा, उमेश मनवानी सदस्य मनोनीत किए गए हैं.

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स स्टेन्डिंग कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोधा ने बताया कि यह पुरस्कार मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री, सर्विस सेक्टर, सोशल एन्टरप्राइज तथा सीएसआर के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमों को प्रदान किये जा सकेंगे जिनमें माइक्रो, स्मॉल, मीडियम एवं लार्ज एन्टरप्राइज शामिल हैं. इन पुरस्कारों के लिए आवेदन के लिये दक्षिणी Rajasthan के आठ जिलों Udaipur, राजसमंद, Bhilwara, Chittorgarh , प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, Dungarpur एवं सिरोही स्थित समस्त उद्यमियों व उपक्रमों को शामिल किया गया है.

  बच्चों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़ेगा हरे कृष्ण कल्चर कैंप

सिंघल ने बताया कि ‘‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स“ के अन्तर्गत निर्माण उपक्रमों एवं सेवा क्षेत्र के उपक्रमों के कुल नौ अवार्ड्स प्रदान किए जाएंगे. इनमें पी.पी. सिंघल सोशल एन्टरप्राईज अवार्ड, वेदान्ता Hindustan Zinc सी.एस.आर. अवार्ड, पायरोटेक टेम्पसन्स मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड लार्ज एन्टरप्राइज, आर्कगेट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड मीडियम एन्टरप्राइज, सिंघल फाउण्डेशन मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड स्मॉल एन्टरप्राइज, वण्डर सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड माईक्रो एन्टरप्राइज, हारमनी-मेवाड सर्विस अवार्ड लार्ज एन्टरप्राइज, जी.आर. अग्रवाल सर्विस अवार्ड मीडियम एन्टरप्राइज, डॉ. अजय मुर्डिया इन्दिरा आईवीएफ सर्विस अवार्ड स्मॉल एन्टरप्राइज शामिल हैं.

  देश को प्राकृतिक संरक्षण एवं संसाधनों के समुचित उपभोग के विषय में राजस्थान एक मिसाल

वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अंशु कोठारी ने जानकारी दी कि यूसीसीआई की कार्यकारिणी समिति द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड के लिए सम्भाग को अपनी कर्मभूमि मानते हुए उद्योग, व्यवसाय एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले अति विशिष्ट उद्योगपतियों में से किसी एक उद्योगपति का चयन किया जाएगा.

मानद महासचिव मनीष गलुण्डिया ने जानकारी दी कि यूसीसीआई द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले उद्यमियों के चयन के लिए शिक्षा, उद्योग, प्रशासन एवं वित्त क्षेत्र के जाने-माने विशेषज्ञों के जूरी पैनल का गठन किया गया है.

/ सुनीता कौशल