दूदू को जिला बनाना अभिनव प्रयोग : प्रशस्त होगा छोटी प्रशासनिक इकाइयों एवं सुशासन का मार्ग : मुख्यमंत्री

jaipur, 2 नवंबर . Chief Minister Ashok Gehlot ने दूदूवासियों को दूदू जिले के गठन पर बधाई देते हुए कहा कि छोटी प्रशासनिक इकाइयों का निर्माण हमारी सोच है. इसी का नतीजा है कि आज राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. दूदू को जिला बनाकर हमने यहां की जनता एवं विधायक तथा Chief Minister सलाहकार बाबूलाल नागर से किया वादा पूरा किया है. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नजदीक होने से आमजन को प्रशासनिक कार्याें में सुगमता होती है. उनके यात्रा करने एवं ठहरने इत्यादि के पैसे बचते हैं. विपक्ष की नीति एवं निर्णयों में खोट है. जहां हमने नए जिले बनाए वहीं विपक्ष के नेता इनकी समीक्षा करने की बात करते हैं. हमारा ध्येय लोकहित है जबकि विपक्ष का ध्येय लोकहित के निर्णयों की समीक्षा करना है.

गहलोत ने कहा कि दूदू जिला एक प्रयोग के रूप में बना है. इसके सफल होने से राज्य में और छोटे जिले बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा. नए जिले बनने से रोजगार का सृजन होता है. साथ ही, प्रशासनिक कार्यालयों के खुलने से विकास एवं सुशासन सुनिश्चित होता है. नवगठित जिले दूदू में कार्यरत अधिकारियों को शहर के आसपास के क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से एक नया दूदू बसाने की सोच के साथ कार्य करना चाहिए. वहां अस्पताल, कॉलेज, स्कूल, प्रशासनिक इमारतों एवं अन्य भवनों के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. इससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा एवं स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. दूदू में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के साथ-साथ यहां के औद्योगिक विकास को गति दी गई है. State government की योजनाओं से यहां सुचारू पेयजल आपूर्ति हो रही है. ईआरसीपी के तहत बांधों में पानी लाया जाएगा.

  जेकेके में समर कैंप का आगाज: कलात्मक आकाश में उड़ने को तैयार नन्हें कलाकार

Chief Minister ने कहा कि जनता का पैसा जनहित में लगाना हमारा ध्येय है. मैंने सात गारंटी जनता को दी है. माता-बहनों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए देने की गारंटी इनमें शामिल है. साथ ही, गायों-भैंसों का गोबर एवं गौमूत्र खरीदने की भी गारंटी दी गई है. इससे पशुपालकों को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ बेसहारा पशुओं की संख्या में कमी आएगी एवं गौधन का संरक्षण हो पाएगा. तीसरी गारंटी के तहत सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप एवं टेबलेट दिए जाएंगे. चौथी गारंटी में प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों को 15 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. पांचवीं गारंटी में विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी. अंग्रेजी आज अंतरराष्ट्रीय भाषा के साथ-साथ टेक्नोलॉजी की भाषा भी है. आज प्रदेश में तीन हजार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में छह लाख से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं. छठी गारंटी के तहत 1.05 करोड़ लोगों को 500 रुपये में गैस सिलैण्डर दिए जाएंगें. सातवीं गारंटी के तहत कर्मचारियों के लिए ओपीएस के संबंध में कानून पारित किया जाएगा, ताकि भविष्य में ओपीएस जारी रह सके.

  सेवा भारती समिति राजस्थान द्वारा तेरहवां सामूहिक विवाह सम्मेलन

Chief Minister ने कहा कि राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी, समाजिक सद्भाव एवं गरीब-अमीर के बीच बढ़ती खाई, इन चार मुद्दों को लेकर देशभर में भारत जोड़ो यात्रा निकाली. इन्हीं मुद्दों को केन्द्र में रखकर State government ने बजट निर्माण किया. State government द्वारा लाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं. प्रदेश में एक करोड़ से अधिक लोगों को न्यूनतम हजार रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है. इसमें प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत स्वतः बढ़ोतरी का प्रावधान किया गया है. आमजन को महंगाई की मार से बचाने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाए गए.

उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना के तहत आमजन को 25 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है. इससे जनता के मेहनत से कमाए पैसे की बचत हो रही है. कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया है. साथ ही, उन्हें आरजीएचएस के तहत कैशलेस उपचार मिल रहा है. राज्य में किसानों के लिए पृथक बजट लाने की पहल की गई है. गहलोत ने कहा कि कृषि उपभोक्ताओं को दो हजार यूनिट एवं घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली निःशुल्क दी जा रही है. लम्पी महामारी (Epidemic) में मृत पशुओं के लिए पशुपालकों को आर्थिक सहायता दी गई. साथ ही, कामधेनू योजना के तहत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का निःशुल्क बीमा करने का प्रावधान किया गया है.

  डोटासरा यूपी, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखबिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि Chief Minister Ashok Gehlot ने जनहित में एक से बढ़कर एक निर्णय किए हैं. दूदू में क्षेत्रीय विधायक बाबूलाल नागर ने समर्पित होकर क्षेत्र के लिए कार्य किया है. सभी समाजों को साथ लेकर चलने वाले यह एक अनुकरणीय नेता है. लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि है. इन्हें जिताकर जनता को अपना आशीर्वाद देना चाहिए. इस अवसर पर बगरू विधायक गंगादेवी, विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.

/रोहित