खरगोन लोकसभा चुनावः दूसरे दिन एक प्रत्याशी ने जमा किया नाम निर्देशन पत्र

खरगोन, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार Lok Sabha क्षेत्र क्रमांक-27 खरगोन-बड़वानी में नामांकन की प्र्किया जारी है. नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रथम तल स्थित कक्ष क्रमांक-116 में प्रस्तुत किए जा सकते हैं. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी पोरलाल खरते ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है.

  मप्र में तीसरे चरण के लिए चलें बूथ की ओर” अभियान का आगाज़ आज

Collector एवं रिटर्निंग अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने बताया कि पहले दिन खरगोन से किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया था. इस प्रकार नामांकन के प्रथम दो दिनों में मात्र एक प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है. नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं.

  लोस चुनाव 2024 : कांग्रेस पार्टी के अब न नेता बचे हैं और ना ही नीति- नरेन्द्र सिंह तोमर

27-खरगोन-बड़वानी Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इच्छुक अभ्यर्थी सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर 25 अप्रैल तक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे. नाम-निर्देशन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे. उम्मीदवारों से प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे से की जायेगी. चुनाव नहीं लड़ने वाले उम्मीदवार 29 अप्रैल की दोपहर 3 बजे तक अपने नाम वापस ले सकते हैं. 29 अप्रैल को नाम वापसी के बाद शेष बचे उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिये जायेंगे. मतदान 13 मई को होगा तथा मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की गणना 4 जून को की जायेगी.

  मप्र: ज्ञानगंगा स्कूल दुष्कर्म प्रकरण में सीएम ने एसआईटी जांच के निर्देश दिए, बाल आयोग भी हुआ एक्टिव

(Udaipur Kiran) /नेहा

Leave a Comment