लोकसभा चुनावः मंडला संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र को मजबूत करने हर वर्ग ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

Lok Sabha चुनावः मंडला संसदीय क्षेत्र में लोकतंत्र को मजबूत करने हर वर्ग ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

– सुबह से ही मतदान केन्द्रों में थी लम्बी कतारें

मंडला, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . लोकतंत्र के महात्यौहार में भाग लेने के लिए हर वर्ग उत्साहित दिखा. Friday को सुबह 7 बजे से मतदान केन्द्र में वोट देने के लिए आये हर वर्ग में अपने बारी का इंतजार किया. पहली बार वोट देने वाले अपने मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर खासे उत्साहित थे. वहीं बुजुर्गों ने अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. दिव्यांग तथा थर्ड जेंडर ने भी देश के इस त्यौहार में बढ़-चढ़कर भाग लिया. आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की गई.

Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना एवं Police अधीक्षक रजत सकलेचा ने महाराजपुर, बम्हनी, पांडीवारा, प्रेमपुर, भारतज्योति स्कूल, संजयनगर बिंझिया, फूलसागर, चिरईडोंगरी, भावल आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.

पारंपरिक पोषाक पहनकर बैगा मतदाताओं ने किया मतदान

Lok Sabha चुनाव को लेकर जिले के बैगा मतदाताओं मैं खासा उत्साह देखने को मिला. बैगा जनजाति के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बैगा मतदाता कहते हैं कि अपने वोट का प्रयोग कर उंगली में नीली स्याही लगवाना सच में गर्व महसूस कराता हैं. हमें अपने देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर गर्व है, इसीलिए आज अपना काम छोड़कर अपना वोट दिया है.

  राजगढ़ः दो माह से लापता युवक का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला

युवा मतदाताओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

आज देश का त्यौहार है इस त्यौहार में हर कोई अपनी ओर से योगदान देना चाहता है. देश का भविष्य बनाने में युवाओं का बड़ा योगदान है. युवा बड़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करके बूथ तक आ रहे हैं. मतदान करने के उत्साह में लड़के, लड़कियाँ दोनों पीछे नहीं हैं. ऐसे ही युवा मतदाता ग्राम भावल निवासी साक्षी राजपूत, प्रेमपुर निवासी दीपाली मरावी ने Lok Sabha निर्वाचन में पहली बार वोट दिया है. वोट देने की उमंग उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. उन्होंने कहा कि देश के विकास में योगदान देना अपने आप में गौरव की बात है.

दिव्यांगों ने कहा- हमारे वोट से देश सशक्त बनेगा

मतदान करने के लिए दिव्यांग भी पीछे नहीं रहे. दिव्यांग मतदाता अपने पूरे उत्साह के साथ मतदान करने आए. ऐसे ही एक 69 वर्षीय दिव्यांग सोनूलाल भी वोट देने मतदान केन्द्र पहुंचे. चर्चा के दौरान सोनूलाल ने अपने वोट का महत्व बताते हुए कहा कि मैं दिव्यांग हूँ किन्तु मेरे वोट से देश चलेगा और सशक्त बनेगा. इसलिए मैं वोट करने आया हूँ. मैंने मताधिकार का प्रयोग करने अपने साथियों को भी कहा है. दिव्यांगों ने निर्वाचन आयोग द्वारा की जाने वाली व्यवस्था के प्रति संतुष्टि बताते हुए आभार भी व्यक्त किया.

  भोपाल: कांग्रेस ने 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म को बताया शर्मशार, घटना की सूक्ष्य और निष्पक्ष जांच की मांग

विदाई से पहले किया मतदान

मतदान अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है, यह मानना है ग्राम मैली निवासी नवविवाहिता आशारानी सिंगरौरे का जिन्होंने आज विदाई के पहले मतदान किया. Thursday की रात आशारानी की बारात आई थी. शादी की रस्में पूरी होने के बाद Friday की सुबह दुल्हन बनी आशारानी ने मंडप से सीधे अपने मतदान केन्द्र पहुंची और मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में आहुति दी. आशारानी के इस निर्णय पर ससुराल वालों ने भी खुष होकर सहमति दिखाई. अपने पति के साथ आकर आशारानी ने मैली मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी प्रकार एक अन्य नव युवक ने स्वयं के विवाह में सम्मिलित होने से पूर्व मतदान क्रं. 11 झुलपुर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

  छिंदवाड़ा: गाय को बचाने की कोशिश में पलटी बोलेरो, 11 घायल

Collector एवं एसपी ने किया मतदान

Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने Friday को ज्ञानदीप स्कूल में बनाए गए आदर्श मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान किया. जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम मतदाताओं की भांति मतदान केंद्र में लाइन में लगकर अपने मताधिकार का उपयोग किया. साथ ही मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में मतदान अवश्य करें. इस मौके पर केंद्र में मतदान के लिए पहुंचे मतदाताओं से संवाद भी किया. सेल्फी स्टैंड पर फोटो भी खिंचवाई.

वहीं, Police अधीक्षक रजत सकलेचा ने Police लाईन के मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया तथा जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के उपरांत जिलेवासियों से लोकतंत्र के उत्सव में सहभागिता की अपील भी की. इसी प्रकार ज्ञानदीप स्कूल के मतदान केन्द्र में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने मतदान किया.

(Udaipur Kiran) /नेहा

Leave a Comment