फरीदाबाद: मताधिकार का उपयोग बिना किसी भय, दबाव या प्रलोभन के करें: कुलदीप सिंह

पैदल मार्च निकालते Police व आईटीबीपी के जवान

Police ने मतदान जागरुकता स्लोगन के साथ निकाला पैदल मार्च

faridabad , 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Police आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश के तहत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर faridabad Police द्वारा आईटीबीपी के साथ मिलकर डीसीपी एनआईटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में Thursday को एनआईटी जोन में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जागरूक किया. इस फ्लैग मार्च में एसीपी मुजेसर महेश श्योराण, आईटीबीपी के Policeकर्मी भारी संख्या में मौजूद रहे.

  जींद: जर्मनी भेजने का झांसा दे ठगे 18 लाख

फ्लैग मार्च चिमनी बाई चौक फ्लैग मार्च का काफिला सहायक Police आयुक्त मुजेसर faridabad कि निगरानी में थाना एसजीएम नगर से चलकर 4/5 का चौक मुल्ला होटल, मेहता स्वीटस से पैदल मार्च, बांध रोड़ फुट रोड, नूरानी मस्जिद सरकारी स्कूल के सामने से होकर लेबर चौक से पैदल – सेक्टर 48 बडख़ल रेड लाईट रशिदिया मस्जिद अनखीर गांव से मैन रोड़ अनखीर से गाड़ी में सवार होकर वापिस अनंगपुर चौक, सूरजकुण्ड थाना दयाल बाग लक्कड़पुर गांव फाटक ग्रीन फिल्ड कालोनी चौकी के सामने से 22 फुट रोड़ 33 कुम्हार वाली गली बडख़ल गेट से सेक्टर-45, सेक्टर-46, मेवला महाराजपुर से Police आयुक्त कार्यालय के सामने सम्पन्न हुआ. इस दौरान Police अधिकारियों ने नागरिकों को जागरूक करते हुए जागरूकता स्लोगन के साथ पैदल मार्च निकाल कर इस चुनाव में आप अपने मताधिकार को स्वतंत्र, निष्पक्ष एव शांतिपूर्ण तरीके से प्रयोग करे.

  झज्जर जिला के आठ लाख से अधिक वोटर कर सकेंगे लोकसभा चुनाव में मतदान

उन्होंने बताया कि चुनाव में हमारा मताधिकार से चुने गए प्रतिनिधि द्वारा देश व राज्य में सरकार चुनी जाती है. जो हमारे विकास के लिए कार्य करती है.फ्लैग मार्च के दौरान आमजन को जागरूक किया गया. चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने में Police का . चुनाव के दौरान नशा तस्करों पर विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार के अपराध की जानकारी होने पर इसकी सूचना तुरंत Police को देकर Police प्रशासन के कार्यों में मदद करने के लिए प्रेरित किया है.

  सोनीपत लोकसभा में नामांकन से पहले भाजपा उम्मीदवार का शक्ति प्रदर्शन

(Udaipur Kiran) /मनोज

Leave a Comment