लाल डायरी का मतलब सीएम हुआ तानाशाह और सौदागर बने नौकरशाह : केंद्रीय मंत्री शेखावत

लाल डायरी का मतलब सीएम हुआ तानाशाह और सौदागर बने नौकरशाह : केंद्रीय मंत्री शेखावत

jaipur/Jodhpur , 15 नवंबर . लाल डायरी को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने Wednesday को Chief Minister Ashok Gehlot पर तीखा हमला बोला.

उन्होंने कहा कि लाल डायरी का मतलब Ashok Gehlot के भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा. लाल डायरी का मतलब सत्ता के लिए ख़रीद-फरोख्त की गई. लाल डायरी का मतलब सत्ता ने सिंडिकेट की तरह काम किया. लाल डायरी का मतलब क्रिकेट के चुनाव तक को नहीं बख्शा गया. लाल डायरी मतलब दलालों ने बनाई और चलाई व्यवस्था. लाल डायरी का मतलब सीएम हुआ तानाशाह और सौदागर बने नौकरशाह.

  प्रियंका गांधी जालोर आईं थीं, सचिन आते तो सब वेलकम करते पर बेवकूफी भरा बयान दिया : गहलोत

शेखावत ने कहा कि इतने पर भी जिसने कुर्सी न छोड़ी, उसे क्या अधिकार कि जनता से कहे-फिर बनाओ मेरी सरकार. जनता भी कह रही- अब जाओ यार, नहीं चाहिए तुम्हारा भ्रष्टाचार.

/राजीव