तेज़ाब डाल कर विवाहिता की हत्या के मामले में दो लोगों को आजीवन कारावास

तेज़ाब डाल कर विवाहिता कीMurder  के मामले में दो लोगों को आजीवन कारावास

Ajmer , 30 अप्रैल (हिस). महिला उत्पीड़न प्रकरण की विशेष कोर्ट ने विवाहिता कीMurder के मामले में दो लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आरोपित ने विवाहिता को शादी का झांसा देकर पहले भगाया और फिर पीछा छुड़ाने के लिए अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर उसकी तेजाब डालकर बेरहमी सेMurder कर दी थी.

पीसांगन थाना क्षेत्र में 29 सितंबर 2014 को नागेलाव गांव निवासी विवाहिता के पति ने अपनी पत्नी के लापता होने का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले की जब Police ने परतें खोली तो, हैवानियत की हदें पार करती ख़ौफनाक वारदात सामने आई थी. इस मुकदमे में कोर्ट ने आरोपित अर्जुन गुर्जर और जगदीश गुर्जर को उम्र कैद की सजा सुनाई है.

लोक अभियोजक अशरफ बुलन्दी ने बताया कि विवाहिता के पति ने पीसांगन थाने में पत्नी के लापता होने का मुकदमा दर्ज करवाया था. Police पड़ताल कर ही रही थी कि विवाहिता के पिता ने Police को बताया कि उनके ही गांव का निवासी आरोपित गांव से उनकी बेटी को लेकर कहीं चला गया है. Police ने आरोपित और महिला की काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद Police को खबर मिली कि मध्य प्रदेश के मंदसौर के जंगल में किसी युवती का जला हुआ शव मिला है. Police ने पूरे मामले की पड़ताल की. साथ ही मौके से बरामद हुई हड्डियां, कपड़े और गहने के माध्यम से महिला की पहचान परिजनों से करवाई. साथ ही डीएनए का मिलान भी करवाया. इसके बाद पीसांगन थाना Police ने 17 अक्टूबर 2014 को आरोपित तितरडी गांव निवासी आरोपित और उसके ममेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित ने Police को बताया कि महिला की शादी से वह नाराज था. वह उसकी प्रेमिका थी और शादी से पहले उसके साथ संबंध थे. बयान में उसने बताया कि नागेलाव में महिला को उसने मिलने के लिए बुलाया था. पति के घर से महिला बहाना बनाकर घर से बाहर निकली थी और प्रेमी के साथ रवाना हो गई. यहां से दोनों पहले kota और उसके बाद रावतभाटा गए, जहां आरोपित के ममेरे भाई के पास रहे. कुछ दिनों बाद ही दोनों में शादी की बात को लेकर अनबन होने लगी.

  दिल्ली में आम आदमी पार्टी को दफ्तर के लिए भूमि अलॉट करने की मांग पर केंद्र सरकार को नोटिस

पीछा छुड़ाने के लिए की बेरहमी सेMurder : आरोपित ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर महिला को मारने की साजिश रची. दोनों महिला को लेकर मंदसौर गए, जहां जंगल में आरोपितों ने महिला की निर्ममMurder कर दी. योजना के तहत आरोपितों ने तेजाब से भरी जरीकन उड़ेल दी. इस दौरान तेजाब के कुछ छींटे आरोपितों के कपड़ों और शरीर पर भी पड़े थे. यही तेजाब के छींटे मुकदमें में आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य भी बने.

  दिल्ली पुलिस ने देररात एम्स में करवाया सांसद स्वाति मालीवाल का मेडिकल चेकअप

यह बना सजा का आधार : लोक अभियोजक अशरफ बुलंदी ने बताया कि महिला उत्पीड़न प्रकरण की विशेष कोर्ट ने मुकदमे में धारा 302,366 और 201 के तहत आरोपितों को दोषी माना. आरोपितों को धारा 302 में उम्र कैद की सजा और 20 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है. इसी तरह धारा 366 में 5 वर्ष कारावास और 10 हजार रुपये और धारा 201 में तीन वर्ष की कारावास और 5 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है. उन्होंने बताया कि अभियोजन पक्ष की ओर से 24 गवाह, 35 दस्तावेज और 7 आर्टिकल पेश किए गए थे. उन्होंने बताया कि वारदात स्थल से मिली हड्डियों और महिला के माता-पिता के डीएनए से मिलान की रिपोर्ट एवं आरोपितों के शरीर और कपड़ों पर लगे तेजाब की छींटे सजा का आधार बने हैं.उन्होंने बताया कि कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी प्रतिकर स्कीम के तहत मृतका के पति और पिता को मुआवजा देने की अनुशंसा की है.

  चारधाम यात्रा में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, आस्था बनाएगा नया कीर्तिमान

(Udaipur Kiran) /सन्तोष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *