लोस चुनाव : पुलिस महानिदेशक ने पुलिस मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

DgP inspected the control room at Police Headquarters

Lucknow, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में Lok Sabha का चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए Police मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने Friday को Police महानिदेशक प्रशांत कुमार पहुंचे.

Police महानिदेशक ने कंट्रोल रूम में मौजूद Police अधिकारी व कर्मचारियों से बातचीत की. इसके अलावा कंट्रोल रूम में चल रहे टेलीविजन के जरिए की जा रही मॉनिटरिंग को देखा. इस दौरान जिस जिले में कुछ भी शिकायतें मिल रही थी तो वह स्वयं वहां के Police अधिकारी या जिला प्रशासन अफसर से फोन पर निर्देश दे रहे थे.

  लखनऊ में सीवर की सफाई को उतरे दो कर्मियों की मौत

Police महानिदेशक ने प्रथम चरण के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उल्लेखनीय है कि Uttar Pradesh की आठ सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं, जिसमें सहारनपुर, कैराना, Muzaffarnagar र, बिजनौर,नगीना, Moradabad , रामपुर और पीलीभीत Lok Sabha की सीटें हैं.

(Udaipur Kiran) /राजेश

  जागरूकता अभियान, पानी हो रहा है कम, क्यूं ना बचाएं हम

Leave a Comment