मरियम ने कहा- पिता जी कहते थे कि पाकिस्तान को पड़ोसियों से लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए

लाहौर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . पाकिस्तान के Punjab सूबे की Chief Minister मरियम नवाज ने Thursday को पिता जी नवाज शरीफ को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि देश को अपने पड़ोसियों के साथ नहीं लड़ना चाहिए. मरियम नवाज भारत से आए सिख तीर्थPassengers के एक समूह से मुलाकात करने के बाद अपनी भावनाएं व्यक्त की. बैसाखी उत्सव में शामिल होने के लिए भारत से लगभग 2,400 सिख मौजूदा समय में पाकिस्तान की यात्रा पर हैं.

  नेपाल पुलिस का मोस्ट वांटेड भारतीय अपराधी शूट आउट में गिरफ्तार

मरियम ने करतारपुर स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब में लोगों को संबोधित करते हुए अपने पिता और तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उद्धृत किया, ‘‘हमें अपने पड़ोसियों से नहीं लड़ना चाहिए. हमें उनके लिए अपना दिल खोलने की जरूरत है.

सिख तीर्थयात्री पहले सिख गुरु, गुरु नानक देव की समाधि पर मत्था टेकने के लिए बृहस्पतिवार को करतारपुर साहिब पहुंचे. मरियम ने वहां उनसे मिलने के लिए भी योजना बनाई.

  फलस्तीन समर्थन में कोलंबिया विश्वविद्यालय और सिटी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करने पर 300 लोग गिरफ्तार

मरियम (50) को नवाज शरीफ का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता है. वह फरवरी में पाकिस्तान की पहली महिला Chief Minister चुनी गईं.

मरियम ने कहा कि यह पहली बार है कि पाकिस्तान में बैसाखी का त्योहार सरकारी स्तर पर मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा, यह मेरा Punjab है और हम होली, ईस्टर और बैसाखी जैसे सभी अल्पसंख्यक त्योहार एक साथ मना रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा, हम यहां भारतीय Punjab के लोगों की तरह पंजाबी बोलना चाहते हैं. मेरे दादा, मियां शरीफ, जाती उमरा, Amritsar के निवासी थे. जब एक पंजाबी भारतीय जाती उमरा की मिट्टी लेकर आए, तो मैंने उसे उनकी कब्र पर रख दिया.

  ब्रिटेन में युवक ने पांच लोगों पर किया हमला, एक की मौत

मरियम ने Amritsar से आई एक भारतीय महिला को गले लगाया और एक-दूसरे को अभिवादन किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के किसी प्रांत की पहली महिला Chief Minister बनने के बाद उन्हें भारत के Punjab से कई बधाई संदेश मिले.

(Udaipur Kiran) / अजीत तिवारी/प्रभात

Leave a Comment