मप्रः भाजपा द्वारा बनाए गए नियंत्रण कक्षों में प्राप्त हुईं 383 शिकायतें

Bhopal , 7 मई (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव के तीसरे चरण में Tuesday को Madhya Pradesh के 9 Lok Sabha क्षेत्रों मुरैना, Bhind, Gwalior, गुना, सागर, विदिशा, Bhopal , राजगढ़ और बैतूल, Lok Sabha क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया के दौरान आने वाली गड़बड़ियों व परेशानियों को लेकर विधानसभा, Lok Sabha, जिला और प्रदेश कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए थे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में हर Lok Sabha क्षेत्र के लिए दो-दो नेताओं व तीन-तीन अधिवक्ताओं को लगाया गया था. विधानसभा, Lok Sabha क्षेत्र के साथ जिला और राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में कुल 383 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनमें से 265 शिकायतें राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्राप्त हुई हैं, जिन्हें निराकरण के लिए निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर दिया गया है. वहीं 3 शिकायतें ई-मेल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को गई तथा भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा जिलों में 115 शिकायतें की गई हैं.

  ग्वालियरः किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद-बीज उपलब्ध कराने के लिए चलेगा विशेष अभियान

सबसे अधिक Bhopal , सबसे कम बैतूल में की गई शिकायतें

Lok Sabha के तीसरे चरण के मतदान को लेकर सबसे अधिक शिकायतें Bhopal Lok Sabha क्षेत्र में प्राप्त हुई हैं, वहीं सबसे कम शिकायतें बैतूल Lok Sabha में की गई हैं. मुरैना Lok Sabha क्षेत्र में 20, Bhind में 18, Gwalior में 38, guna में 25, सागर में 20, विदिशा में 45, Bhopal में 61, राजगढ़ में 35 और बैतूल में 3 शिकायतें की गई हैं.

  हरदाः मनमानी फीस बढ़ाने वाले चार स्कूलों पर दो-दो लाख रुपये का अर्थदण्ड

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *