मप्रः मतदान के दौरान भाजपा द्वारा बनाए गए नियंत्रण कक्षों में आईं 559 शिकायतें

– भाजपा ने 149 शिकायतें निर्वाचन आयोग और 410 शिकायतें जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी

Bhopal , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भाजपा के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने बताया कि Friday को Madhya Pradesh के छह Lok Sabha क्षेत्रों छिंदवाड़ा, सीधी, शहडोल, Jabalpur , मंडला व बालाघाट में Lok Sabha चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ है. भाजपा ने मतदान प्रक्रिया के दौरान आने वाली गड़बड़ियों व परेशानियों को लेकर विधानसभा, Lok Sabha जिला और प्रदेश कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए थे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में हर Lok Sabha क्षेत्र के लिए दो-दो नेताओं व तीन-तीन अधिवक्ताओं को लगाया गया था. विधानसभा, Lok Sabha क्षेत्र के साथ जिला और राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में कुल 559 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनमें से 149 शिकायतें राज्य स्तरीय नियंत्रण में प्राप्त हुई हैं, जिन्हें निराकरण के लिए निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर दिया गया है.

  जबलपुर : ईओडब्ल्यू के पूर्व डीजी सुशोभन बैनर्जी को केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण से राहत

सबनानी ने बताया कि सीधी Lok Sabha क्षेत्र से 17 शिकायतें भाजपा प्रदेश कार्यालय में स्थित राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्राप्त हुई हैं. जिनमें सीधी Lok Sabha क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल के भतीजे ध्रुव पटेल द्वारा बूथ क्रमांक 97 ग्राम सुपेला में ईवीएम मशीन उठाकर फेंकने व उपद्रव कर मतदान रोकने की कोशिश भी शामिल है.

  झूठ की दुकान है कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधीः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

छिंदवाड़ा से आईं सबसे अधिक 36 शिकायतें

सबनानी ने बताया कि शहडोल Lok Sabha क्षेत्र से 23, Jabalpurसे 27, मंडला से 25, बालाघाट से 21 और छिंदवाड़ा Lok Sabha क्षेत्र में सबसे अधिक 36 शिकायतें राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष को प्राप्त हुई हैं, जिन्हें निर्वाचन आयोग को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा गया है. इसी तरह भाजपा द्वारा जिलों में बनाए गए नियंत्रण कक्षों से सभी 6 Lok Sabha क्षेत्रों को मिलाकर कुल 410 शिकायतें सबंधित जिलों के कलेक्टर्स और जिला निर्वाचन अधिकरियों से की गई हैं.

  खंडवाः गलत साइड से घुसे ट्रक को रोकने गए जवान को कुचलने की कोशिश

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment