जिले के विभिन्न चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान करीब 8 लाख रुपये बरामद

सहरसा,19 अप्रैल (Udaipur Kiran) .Lok Sabha चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी सीमाओं पर चेकपोस्ट बनाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान करीब 8 लाख रुपये बरामद किए गए.

चुनाव को शांतिपूर्ण स्वच्छ निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने को लेकर नकदी रुपये पर नजर रखी जा रही है. उसी कड़ी में सलखुआ अंचल अंतर्गत खोचरदेवा एसएसटी चेकपोस्ट पर एक लाख 70 हजार रुपये की राशि जब्त की गई है. व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इससे पूर्व कार्यशील विभिन्न चेकपोस्ट से क्रमश : पांच लाख एवं दो लाख नब्बे हजार पांच सौ रुपये की राशि जब्त की जा चुकी है.

  पलाश के पेड़ पर झूल अधेड़ ने दी जान, बेटी की शादी अधर में

लोक सभा आम निर्वाचन- 2024 निमित क्रमश: 12 चेकपोस्ट,12 एफएसटी,12 भीएसटी,04 अकाउंटिंग टीम कार्यरत है.कार्यशील 12 चेकपोस्ट में 36 पदाधिकारी एवं एफएसटी भीएसटी दोनो मे क्रमश:बारह बारह पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

(Udaipur Kiran) /गोविन्द

Leave a Comment