सम में लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस कर रही पड़ताल

सम में लाश मिलने से फैली सनसनी, Police कर रही पड़ताल

Jaisalmer , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . सम Police थाना इलाके में सुनसान जगह एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. चरवाहे ने लाश देखकर सम थाना Police को जानकारी दी. सम थाना प्रभारी ओमाराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को सम हॉस्पिटल ले आए. मृतक की पहचान कालूराम (38) निवासी jaipur के तौर पर हुई. सम थाना Police ने मृतक के भाई को सूचना देकर Jaisalmer बुलाया है.

  कुख्यात बिकरू पासवान का पुत्र सनोज पासवान हथियार के साथ गिरफ्तार

सम थाना प्रभारी ओमाराम ने बताया कि मृतक के भाई के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. तब तक शव को जवाहिर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. Police आसपास के इलाके में पड़ताल कर रही है.

ओमाराम ने बताया- मृतक कालू राम उर्फ मुकेश मीणा पुत्र घेवर मीणा निवासी चांदपोल jaipur, पिछले 6-7 सालों से Jaisalmer के सम इलाके के रिसोर्ट में चौकीदार का नौकरी करता था. फिलहाल एक साल से वो कारवान नामक रिसोर्ट में चौकीदार था. 15 अप्रैल को उसने रिसोर्ट मालिक मठार खान से कुछ पैसे लेकर घर जाने की बात कही. रिसोर्ट मालिक ने उसे कुछ पैसे दिए और वो रवाना हो गया.

  हत्या की धमकी देकर कैमरा हड़पने वाला दो शातिर गिरफ्तार,कैमरा बरामद

किसी चरवाहे ने सूचना दी कि रिसोर्ट से 500 दूर सुनसान इलाके में एक लाश पड़ी है. एसएचओ ओमाराम ने बताया- हमने टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया तो लाश फूली हुई थी और पुरानी लग रही थी. हमने उसकी पहचान के लिए पड़ताल की तब इसको रिसोर्ट मालिक मठार खान ने पहचाना. हमने इसके भाई को jaipur में सूचना देकर Jaisalmer बुलाया है. उसके आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर मौत के कारणों की जांच करेंगे.

  धमतरी-दहेज प्रताड़ना, पति, सास-ससुर व ननंद को आजीवन कारावास

(Udaipur Kiran) /चंद्रशेखर

Leave a Comment