नेपाल से चल रही थी आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टेबाजी, 13 भारतीय गिरफ्तार

काठमांडू, 06 मई (Udaipur Kiran) . नेपाल के सीमावर्ती शहर बुटवल से 13 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर भारत में चल रहे Indian Premier League मैचों में सट्टेबाजी में शामिल होने का आरोप है.

बुटवल Police के डीएसपी विजयराज पंडित ने बताया कि बुटवल शहर के एक घर पर छापा मार कर इन भारतीय नागरिकों की गिरफ्तारी की गई है. Police को एक घर के फ्लैट में कुछ युवाओं की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी. इस पर इलाका प्रहरी कार्यालय बुटवल और इलाका प्रहरी कार्यालय रामनगर ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर इन सबकी गिरफ्तारी की है.

  नेतन्याहू को युद्ध कैबिनेट के सदस्य की धमकी, गाजा पर नई यु्द्ध योजना नहीं अपनाने पर इस्तीफा दे देंगे

उन्होंने बताया कि बुटवल के कालिकानगर मोहल्ले में एक घर किराए पर लेकर यहीं से ऑनलाइन सट्टेबाजी का धंधा चलाया जा रहा था. छापामारी के दौरान उस घर से 13 भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया गया है. हालांकि, अभी इनके नाम सार्वजनिक नहीं किये गए हैं. इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. छापेमारी के दौरान Police को उस घर से 15 लैपटॉप, 38 मोबाइल फोन, 50 से अधिक सिमकार्ड बरामद किये हैं.

  अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने रफाह में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ सुनवाई शुरू की

(Udaipur Kiran) /पंकज दास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *