चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है मोदी, मोदी, मोदीः मुख्यमंत्री डॉ. यादव

चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है मोदी, मोदी, मोदीः Chief Minister डॉ. यादव
चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है मोदी, मोदी, मोदीः Chief Minister डॉ. यादव
चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है मोदी, मोदी, मोदीः Chief Minister डॉ. यादव

– कांग्रेस तो पहले ही मैदान छोड़कर बाहर हो गई, अब सपने भी आ रहे हैं: डॉ. मोहन यादव

Bhopal , 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) . कांग्रेस तो पहले ही मैदान छोड़कर चुनाव से बाहर हो गई है. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं तक ने अपनी पारंपरिक सीटें बदल ली हैं. अब कांग्रेसियों को सपने भी आ रहे हैं. इस समय पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है मोदी, मोदी, मोदी…. हर तरफ भाजपा का माहौल है. भाजपा का परिवार भी लगातार बढ़ता जा रहा है. भाजपा में आने वाले लोग दूध में शक्कर की तरह मिलते जा रहे हैं. इस बार सभी को मिलकर एक ही संकल्प लेना है कि जिस तरह से वर्ष 2014 में 27 सीटें, वर्ष 2019 में 28 सीटें जीती थीं, इस बार सभी 29 सीटों पर विजय प्राप्त करना है. इस बार छिंदवाड़ा भी भाजपा की झोली में आएगी.

यह बातें Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने यह बातें Thursday को Bhopal Lok Sabha में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा, सागर Lok Sabha में भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े, Bhind Lok Sabha से भाजपा प्रत्याशी संध्या राय एवं खजुराहो Lok Sabha के भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा की नामांकन रैली के बाद जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान उन्होंने सागर, Bhind और पन्ना जिले के पवई में आयोजित रोड शो में भी सहभागिता की.

  मप्रः मालवा-निमाड़ के साढ़े अठारह हजार बूथों पर रहेगा बिजली का माकूल प्रबंध

बुंदेलखंड की धरती तो वीर-महावीरों की धरती है

Chief Minister ने कहा कि बुंदेलखंड की धरती तो वीर-महावीर और स्वाभिमानी लोगों की धरती है. ऐसे बहादुर जवानों को हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं. यहां पर महाराज छत्रसाल जैसे योद्धाओं ने जन्म लिया, जिनका पराक्रम अपार था. वे मुगलों से भी नहीं डरे और उनका डटकर मुकाबला किया. Lok Sabha चुनाव का बिगुल बज चुका है, भाजपा की सेना तैयार है. हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि देश के 100 करोड़ मतदाताओं का अपार स्नेह प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा को मिल रहा है. हम सबके रोम-रोम में भारत माता का नारा गूंज रहा है.

नहीं आएगी विकास की कोई भी कमी

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड, खजुराहो सहित प्रदेश भर में विकास के कार्यों की कोई कमी नहीं आएगी. खजुराहो में रेल लाइन भी लेकर आएंगे. अब प्रदेश के लिए Railwayका बजट भी 15 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है. बंदेलखंड के किसानों और यहां पर पानी की समस्या को खत्म करने के लिए 45 हजार करोड़ से केन-बेतवा प्रोजेक्ट चल रहा है. यहां के एक-एक घर को पीने का पानी, किसानों को सिंचाई के लिए पानी सहित बेरोजगारी की समस्या को खत्म किया जाएगा. पन्ना में मेडिकल कॉलेज बनेगा. जरूरत पड़ने पर सरकार मरीजों को एयर एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराएगी.

  राष्ट्रहित और सनातन की रक्षा के लिए देशवासी मतदान करें: गुरुशरण महाराज

भाजपा तो कार्यकर्ताओं के लिए जानी जाती है

Chief Minister ने कहा कि भाजपा तो कार्यकर्ताओं की पार्टी है. भाजपा तो कर्मठ कार्यकर्ताओं के लिए ही विश्व में जानी जाती है. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी के लिए अहम है, वह पार्टी की रीढ़ है. भाजपा की रीति-नीति ही ऐसी है कि लगातार हमारा परिवार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के हमारे साथी भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ता को कहां से कहां पहुंचा देती है इसके कई उदाहरण हैं.

हम तो राम-कृष्ण की संस्कृति वाले लोग हैं

उन्होंने कहा कि हम तो श्रीराम और श्रीकृष्ण की संस्कृति वाले लोग हैं. कांग्रेस हमेशा से इस संस्कृति की विरोधी रही है, इसलिए कभी भी श्रीराम के मंदिर को बनने में साथ नहीं दिया. हमेशा से विरोध जताया. कांग्रेस की संस्कृति तो विरोध करने वाली संस्कृति ही है. Ayodhya के Ram Temple में कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से अड़ंगे लगाए. उन्होंने तो Supreme court के फैसले को भी गलत ठहराया, लेकिन देश के हिन्दु-मुसलमान भाइयों ने Supreme court के फैसले का स्वागत किया और फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज हमारे आराध्य भगवान श्रीराम अपने गर्भगृह में मुस्कुरा रहे हैं.

ये भारत के मान-सम्मान का चुनावः विष्णुदत्त शर्मा

  मप्र: गृह मंत्री शाह के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने की छतरपुर के कांग्रेस नेता से पूछताछ

रोड शो में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व Member of parliament विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ Member of parliament बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि Narendra Modi को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. गरीबों के कल्याण के लिए, दुनिया में भारत के मान-सम्मान के लिए, Ayodhya में भव्य श्रीRam Temple के निर्माण के लिए हमें मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है.

कांग्रेस भाग गई, साइकिल पंचर हो गई

शर्मा ने कहा कि खजुराहो Lok Sabha क्षेत्र से कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई. सपा की साइकिल भी पंचर हो गई. इस Lok Sabha क्षेत्र की जनता भाजपा को जिताने के लिए आतुर है. देश और प्रदेश के विकास के लिए हमें भाजपा को जिताना है, इस Lok Sabha क्षेत्र में जीत का इतिहास बनाना है, हर बूथ पर कमल खिलाना है. आप सब इसके लिए तैयार हैं, तो दोनों हाथ उठाकर संकल्प लें.

रोड शो में उमड़ा अपार जनसमूह, हुई फूलों की बारिश

Chief Minister डॉ. यादव ने सागर, Bhind और पन्ना जिले के पवई में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ आयोजित रोड शो में भी सहभागिता की. इस दौरान यहां पर अपार जनसमूह उमड़ा और हर तरह से फूलों की बारिश होती रही.

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment