अयोध्या का श्रीराम मंदिर विपक्ष को रास नहीं आ रहा : गणेश केसरवानी

 महापौर

–कांग्रेस फिर से धारा 370 लागू करने के मंसूबे लेकर लड़ रही चुनाव : राजेश केसरवानी

प्रयागराज, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . लगभग 500 वर्षों के संघर्षों के बाद Ayodhya में भगवान श्रीराम का दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण किया गया. लेकिन कांग्रेस और सपा को यह रास नहीं आ रहा है. यह चुनाव Ram Temple बचाने का चुनाव है, काशी व Mathura संवारने का चुनाव है. इसलिए Ram Temple बचाने के लिए काशी Mathura संवारने के लिए कमल का बटन दबाएं.

  सात नामांकन पत्र स्वीकृत, 12 अस्वीकृत

यह बातें महापौर गणेश केसरवानी ने इलाहाबाद Lok Sabha के भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में दक्षिणी विधानसभा में आयोजित कीडगंज चौखंडी की नुक्कड़ सभा में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि विपक्ष को लगता है कि हमारा मुस्लिम वोट Bank खिसक जाएगा और यही कारण रहा कि उन्होंने Ram Temple प्राण प्रतिष्ठा समारोह से अपने आप को दूर रखा. जबकि Prime Minister Narendra Modi के 10 वर्षों के कार्यकाल में भारत का सर्वांगीण विकास हुआ और देश में स्थित सनातन संस्कृति के ऊर्जा के केंद्र हमारे प्राचीन मंदिरों का कायाकल्प किया गया.

  जमीनी विवाद को लेकर महिला का एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास

इस अवसर पर भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने कहा कि कांग्रेस धारा 370 फिर से लागू करने की मंसूबे को लेकर Lok Sabha के चुनाव में उतरी है. उन मंसूबो को हमें धारा 370 की तरह ध्वस्त करना है. राजेश केसरवानी ने बताया कि इसी प्रकार ललित नगर, मोहत्सिमगंज में नुक्कड़ सभा आयोजित किया गया. जिसमें डॉ सुशील सिन्हा, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया.

  (अपडेट) उप्र के हापुड़ में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा एवं संचालन आभा द्विवेदी ने किया. इस अवसर पर विधानसभा संयोजक ज्ञानेश्वर शुक्ला, पार्षद किरन जायसवाल व रूद्रसेन जायसवाल, मनोज मिश्रा, पार्षद रितेश मिश्रा, गोपालजी मालवीय, परमानंद वर्मा, क्षमा दुबे, जितेंद्र सिंह, गोविंद, विवेक अग्रवाल, प्रमोद जायसवाल, गिरजेश मिश्रा, किशोरी लाल, प्रण विजय सिंह, आभा भारती, मीनू पांडेय, अंजू शुक्ला, नरेंद्र जयसवाल, चंद्रशेखर वैश्य आदि सैकड़ों कार्यकर्ता रहे.

(Udaipur Kiran) /विद्या कान्त/मोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *