पेसिफिक काॅलेज ऑफ फाईन आर्ट का साईकल टू क्रिएटिव रिसाईकल आर्ट टूर


Udaipur. पेसिफिक काॅलेज आॅफ फाईन आर्ट का साईकल टू क्रिएटिव रिसाईकल  एक दिवसीय हेरिटेज आर्ट टूर रखा गया. जिसका शूभारम्भ पेसिफिक काॅलेज आॅफ फाईन आर्ट के डायरेक्टर मास्टर आर्टिस्ट राजेश यादव के द्वारा किया गाया. सभी पार्टिसिपेंट साईकिल के द्वारा फतेहसागर पाल पर पहंूचकर राजेश यादव सर के द्वारा स्केचिंग और वाॅटर कलर पैटिंग के लाईव डेमो दिये गये.

  महिला की खरीद-फरोख्त, बलात्कार और मारपीट के आरोप में पुलिस ने 25 दिन बाद भी नहीं दर्ज की FIR

सभी पार्टिसिपेंट ने भी लाईव स्केच तैयार किये व वाटर कलर लाईव पेंटिग बनाई. फोटोग्राफी के लिए चित्रसेन यूवा चित्रकार  ने सभी प्रतिभागि विद्यार्थियो को गाईड किया और मोबाईल फोटोग्राफी की बेसिक टेक्निक को समझाया. प्रकृती और साईकिल के सामंजस्य केा समझाते हुए वर्तमान समय मे उसकी उपयोगिता को दर्शाया. अंत मे राजेश यादव ने सभी प्रतिभागियो के साथ साईकिल से फतेहसागर पाल एवं रानी रोड पर बने आधुनिक पब्लिक आर्ट स्क्लब्चर्स से कला विद्यार्थियो को रूब रू कराया.

Leave a Comment