लोस चुनाव : भदोही से पंकज द्विवेदी सनातन संस्कृति रक्षा दल के प्रत्याशी घोषित

पंकज कुमार

चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने बढ़ाई उम्मीदवारों की समस्या

भदोही, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . चिलचिलाती धूप और लू के थापेड़ों के बीच Lok Sabha चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या चुनावी मैदान में बढ़ रही है. 78 Bhadohi Lok Sabha सीट से सनातन संस्कृति रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम गुरु चरणदास ने पंकज कुमार द्विवेदी को Bhadohi से प्रत्याशी बनाया है.

  इविवि के पुराछात्र सम्मेलन में रज्जू भैया का चित्र न लगाने पर छात्रों ने की निन्दा

Bhadohi Lok Sabha सीट पर सबसे पहले इंडी गठबंधन ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की. समझौते के मुताबिक यह सीट सपा द्वारा तृणमूल कांग्रेस को दी गई है. यहां से तृणमूल कांग्रेस द्वारा ललितेशपति त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि काफी उठापटक और जद्दोजहद के बाद भाजपा ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने मिर्जापुर जनपद के मझवां विधानसभा से निषाद पार्टी के विधायक डॉ.विनोद कुमार बिंद को Bhadohi से चुनाव मैदान में उतारा है.

  पूर्व सांसद धनंजय की रिहाई का कोर्ट ने दिया आदेश

सनातन संस्कृति रक्षा दल ने जनपद के मोढ़ क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी पंकज कुमार द्विवेदी पुत्र बालकृष्ण द्विवेदी को Bhadohi Lok Sabha सीट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. Lok Sabha चुनाव में प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रेमचंद बिंद भी मैदान में हैं. उनको अपना दल (कमेरावादी) का समर्थन प्राप्त है. अभी तक बसपा द्वारा अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है.

  अयोध्या का श्रीराम मंदिर विपक्ष को रास नहीं आ रहा : गणेश केसरवानी

(Udaipur Kiran) /प्रभुनाथ शुक्ल

/राजेश

Leave a Comment