पीडीएम ने बढ़ाया एक और कदम, लखनऊ से ममता कश्यप को टिकट दिया

पीडीएम

Lucknow, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) . ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी के Uttar Pradesh के Lok Sabha चुनाव में इंट्री के बाद बने पिछड़ा, दलित और मुस्लिम अर्थात पीडीएम गठबंधन ने Lok Sabha चुनाव को लेकर एक और कदम बढ़ाया है. पीडीएम ने Lucknow से ममता को चुनाव मैदान में उतारा है.

  आईसीएसई बोर्ड परीक्षा: जीएचएस की अर्शिया को देश में मिला चौथा स्थान

पीडीएम ने Lok Sabha चुनाव के मद्देनजर तीसरी बार सूची जारी की है. मिर्जापुर Lok Sabha सीट से दौलत सिंह पटेल, कौशाम्बी सुरक्षित सीट से नरेन्द्र कुमार सरोज, प्रतापगढ़ से डा. ऋषि पटेल और Lucknow Lok Sabha सीट से ममता कश्यप को पीडीएम की ओर से Lok Sabha चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है. ये चारों चेहरों पर नजर डाले तो इनमें से कोई भी राजनीतिक क्षेत्र में बहुत चर्चित नाम नहीं है. फिर भी पीडीएम को मजबूत करने के लिए टिकट मिलते ही प्रत्याशी अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गये है.

  आम आदमी पार्टी के कार्यालय में कांग्रेस प्रत्याशी ने की बैठक

Uttar Pradesh में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक अर्थात पीडीए गठबंधन के मुकाबले बने असद्दुदीन ओवैसी और पल्लवी पटेल के पीडीएम गठबंधन अपने Lok Sabha प्रत्याशियों की घोषणाएं कर हर जनपद में अपने गठबंधन को मजबूत कर रहे है. जिसमें अभी तक प्रत्याशियों की तीन सूची जारी हुई, आगे भी प्रत्याशियों की सूची आने की पूरी सम्भावना जतायी जा रही है.

  सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी और मीडिया पर लगाए गंभीर आरोप

(Udaipur Kiran) / शरद/मोहित

Leave a Comment