मध्यप्रदेश में फिर बारिश की संभावना, इंदौर-उज्जैन समेत प्रदेश के 17 जिलों में अलर्ट

Bhopal , 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) . प्रदेश में अप्रैल के महीने में बारिश के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. राजधानी Bhopal में करीब पौने 2 इंच बारिश हुई. अप्रैल में 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक लगातार 11 दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहा. अब फिर से प्रदेश भीग रहा है. आठवें दिन यानी आज Saturday को भी इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 17 जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं, Sunday को भी बूंदाबांदी का दौर चलेगा.

  मप्र में चौथे चरण के सभी 8 संसदीय क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी : अनुपम राजन

मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से Madhya Pradesh में पिछले 7 दिन से बारिश हो रही है. 27-28 अप्रैल को भी बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने बताया कि 27 अप्रैल को इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, धार, खंडवा, देवास, नरसिंहपुर, राजगढ़, छतरपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, दमोह, Jabalpur , मंडला, बालाघाट, कटनी में बारिश हो सकती है. जबकि 28 अप्रैल को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश की संभावना है .

  खरगोनः टायर फैक्ट्री में भाप से झुलसे तीन मजदूर, गंभीर हालत में इंदौर रेफर

इससे पहले Friday को कई जिलों में तेज आंधी और बारिश हुई. मंदसौर, छिंदवाड़ा, शाजापुर, Bhopal , रतलाम, बैतूल, झाबुआ, धार, आगर-मालवा और राजगढ़ में बारिश हुई. राजगढ़ के खिलचीपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई. जिससे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा का टेंट उड़ गया. Friday को प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ गर्मी का भी असर रहा. खजुराहो, रीवा और सतना में तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक है. बड़े शहरों की बात करें तो Gwalior सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 41.7 डिग्री दर्ज किया गया. Jabalpurमें 40.8 डिग्री, Bhopal में 35 डिग्री, Indore में 34.5 डिग्री और उज्जैन में पारा 33 डिग्री रहा. नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, उमरिया और मंडला में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा रहा. खंडवा, दमोह, सीधी और नौगांव में तापमान 41 डिग्री के पार रहा.

  बैतूल: मतदान दल को लेकर लौट रही बस में लगी आग, कर्मचारियों ने बस से कूदकर बचाई जान

(Udaipur Kiran) / उमेद

Leave a Comment