जगदलपुर में धमाके की आवाज के साथ भूकंप के हल्के झटके से घरों से बाहर निकले लोग

लोग घरों से बाहर निकले

जगदलपुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के पूर्वी क्षेत्र आमागुड़ा, कुम्हारपारा, पथरागुड़ा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों आड़ावाल, सेमरा, करकापाल में Wednesday देर शाम लगभग 8.45 बजे जोरदार धमाके की आवाज के साथ भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, तीन से चार सेकंड तक भूकंप सक्रिय रहा. लोग डर से घरों से बाहर निकल आए थे. भूकंप के झटके से नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. भूकंप की जानकारी के लिए भारत मौसम विज्ञान केंद्र Raipur के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने भी बताया कि उन्हें भी बस्तर क्षेत्र में भूकंप की सूचना मिली है. उन्होने बताया कि नेशनल सेंटर फार सिस्समोलाजी के अनुसार भूकंप का केंद्र जगदलपुर से 02 किमी दूर उत्तर पूर्व में 05 किमी गहराई पर था. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 आंकी गई है.

  राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में रामनामी समाज की जांजगीर में धन्यवाद सभा

जगदलपुर निवासी किशोर पानीग्राही जो स्वयं एक जियोलाजिस्ट भी हैं उन्होने बताया कि तेज धमाके की आवाज सुनकर ऐसा लगा जैसे कोई विस्फोट हुआ हो, घर के बाहर आकर देखने पर आस-पास के लोगों ने भी धमाके की आवाज सुनी और कुछ सेकेंड के झटके महसूस किये. उन्होने बताया कि बस्तर संभाग का इलाका भूकंप के लिए सेफ जोन में आता है, यहां अधिक तीव्रता का भूकंप आने की संभावना नही है. उन्होने बताया कि बस्तर में इसके पहले चार साल पूर्व भूकंप के इसी तरह के हल्के कंपन्न महसूस किया गया था, तब भूकंप का केंद्र बस्तर और सुकमा जिला तथा पड़ोसी राज्य ओडि़शा का मलकानगिरी जिला था. उस समय भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई थी.

  रायपुर : पांच से सात मई तक ड्राई डे घोषित, आदेश जारी

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Leave a Comment