राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने महानदी नाव हादसे पर दुख जताया

राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति

New Delhi, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने Saturday को ओडिशा के झारसुगुड़ा में महानदी नाव हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर जारी अपने संदेश में कहा कि यह जानकर दुख हुआ कि ओडिशा के झारसुगुड़ा के पास महानदी नदी में एक नाव पलटने से कई लोगों की जान चली गई. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. मैं त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

  आकाश अंबानी ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में किए रामलला के दर्शन

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने एक्स पर संदेश में लिखा, “ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में महानदी में नाव पलटने की दुखद घटना से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना.”

उल्लेखनीय है कि ओडिशा में Friday को महानदी में लखनपुर के शरधा में नाव डूबने की घटना में अभी तक सात शव बरामद किए गये हैं. ये सभी पड़ोसी राज्य Chhattisgarh के रहने वाले थे.

  दिल्ली-एनसीआर के दर्जनभर से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

(Udaipur Kiran) / सुशील

Leave a Comment