प्रधानमंत्री मोदी बिना भेदभाव के सभी धर्मों के लिए काम कर रहे हैं, जनता का आशीर्वाद मिलेगा- सिद्दीकी

मोदी बिना भेदभाव के सभी धर्मों के लिए कर रहे हैं काम, जनता का आशीर्वाद मिलेगा— सिद्दीकी

Ajmer , 16 अक्टूबर . भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने Monday को हज़रत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की बारगाह में हाज़िरी देकर मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी. उन्होंने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ को सभी धर्मों के लिए आस्था का केंद्र बताया. Media से कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में आज भारत विश्व पटल पर मज़बूत देश बनके उभरा है. नरेंद्र मोदी बिना भेदभाव के सभी धर्मों के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं, इसीलिए ख़्वाजा साहब का आशीर्वाद Rajasthan की जनता का भी आशीर्वाद आगामी चुनाव में मिलेगा.

  भारतीय सेना का बुग्याल फाचू कांडी ट्रैकिंग अभियान प्रारम्भ

इस मौके पर सूफ़ी संवाद महा अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक सैयद अफशांन चिश्ती ने भी जियारत की. जमान सिद्दीकी ने कहा सूफ़िस्म और दरगाह से जुड़े मुसलमान भाइयों की समस्याएं Prime Minister Narendra Modi तक पहुंचाना सूफ़ी संवाद का मक़सद है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने दरगाह से जूड़े लोगों की चिंता कि है. आगामी Rajasthan चुनाव में ख़्वाजा साहब का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा यहां ख़्वाजा साहब के करम से भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

  अल सुबह कॉलोनियों में पहुंचे सम्भागीय आयुक्त

सूफ़ी संवाद टीम की बैठक हुई आयोजित

ज़ियारत पश्चात सूफ़ी संवाद टीम की बैठक हुई जिसमें सूफ़ी संवाद टीम द्वारा जमाल सिद्दीक़ी का इस्तक़बाल किया गया. कार्यकर्ताओं को जमाल सिद्दीक़ी ने संबोधित किया एवं भविष्य के कार्यक्रमों की रूप रेखा से अवगत कराया. इस मौक़े पर राष्ट्रीय सह संयोजक सूफ़ी संवाद महाअभियान सैयद अफशांन चिश्ती, सह संयोजक दरगाह इंचार्ज कमाल बाबर ख़ान, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ़ अली ख़ान, शहर अध्यक्ष शफ़ीक़ ख़ान, सूफ़ी संवाद संयोजक, सैयद मेहराज चिश्ती सह संयोजक सादिक़ अली, नदीम चिश्ती,सैयद लताफ़त आलम, वज़ीर चिश्ती, तेजपाल सहनी, सैयद ताजुल हक़, सैयद ग़ुलाम हुसैन चिश्ती, सलीम बना साहब, फ़रदीन चिश्ती, तारागढ़ दरगाह से सैयद माशूक़ अली, हनीफ़ अली, अज़मत हुसैन, kota से असलम ख़ान, उमर फारूक अशरफ़ और सैयद नसीम मिस्टर उपस्थित रहे. इस मौके पर चिश्ती फाउंडेशन द्वारा भी जमाल सिद्दीक़ी का इस्तक़बाल किया गया.

  भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठा उदयपुर का सिटी स्टेशन

/संतोष /ईश्वर