प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को मप्र के चुनावी दौरे पर, सागर-हरदा में सभा और भोपाल में करेंगे रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी Wednesday  को मप्र के चुनावी दौरे पर, सागर-हरदा में सभा और Bhopal  में करेंगे रोड शो

Bhopal , 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भाजपा के वरिष्ठ नेता और Prime Minister Narendra Modi 24 अप्रैल को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दिन प्रधानमंत्री तीन Lok Sabha क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे. सागर और हरदा में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभाएं होगी, जबकि Bhopal में उनका रोड शो होगा.

Chief Minister डॉ. मोहन यादव ने Tuesday को भाजपा के प्रदेश Media सेंटर में पत्रकारों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो एक किलोमीटर का होगा. रोड शो में 200 से अधिक मंचों पर अलग-अलग प्रकार से उनका अभिनंदन होगा. कलाकार, साधु- संत, अलग-अलग वर्गों के लोग पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. Bhopal दुल्हन की तरह सजेगा. बंगाली समाज की बहनें शंख ध्वनि के साथ अभिनंदन करेंगी. व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठान से प्रधानमंत्री का स्वागत, अभिनंदन करेंगे. सांस्कृतिक झांकियां भी रहेंगी.

  बिहार के किशनगज में सिलेंडर ब्लास्ट से एक परिवार के चार की मौत, तीन की हालत नाजुक

Chief Minister ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 मार्च को दोपहर 12 बजे सागर Lok Sabha क्षेत्र में पहुंचेंगे और यहां बड़तूमा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री बैतूल Lok Sabha क्षेत्र में आने वाले हरदा जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम सात बजे प्रधानमंत्री Bhopal पहुंचेंगे और यहां उनका करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो होगा. मोदी के रोड शो के रुट पर करीब दो हजार से ज्यादा Policeकर्मी तैनात रहेंगे. रोड शो की शुरुआत ओल्ड विधानसभा के ठीक सामने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा से होगी. रोड शो रोशनपुरा होते हुए अपेक्स सर्किल तक जाएगा. इस दौरान ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा.

  (अपडेट) रांची में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, लगे अबकी बार 400 पार के नारे लगे

20 दिन में मोदी का पांचवां दौरा

Lok Sabha चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार सात अप्रैल को Jabalpurआए थे और यहां रोड शो किया था. इसके बाद नौ अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया और 19 अप्रैल दमोह में जनसभाओं को संभोधित किया था. Wednesday को प्रधानमंत्री सागर, बैतूल और Bhopal आ रहे हैं. यह 20 दिन में मप्र में उनका पांचवां दौरा है.

  एनआईए ने अटारी ड्रग्स जब्ती मामले में एक और मुख्य आरोपित अतहर सईद को गिरफ्तार किया

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment