प्रियंका का दौरा प्रदेश की पीडित जनता के घावों पर नमक छिड़कने वाला – सीपी जोशी

प्रियंका का दौरा प्रदेश की पीडित जनता के घावों पर नमक छिड़कने वाला - सीपी जोशी

jaipur, 20 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दौसा में प्रियंका वाड्रा के दौरे पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका वाड्रा का भाषण Ashok Gehlot सरकार के कुशासन, अकर्मण्यता, अपराध, भ्रष्टाचार से पीड़ित प्रदेश की जनता के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है. प्रियंका ने अपने भाषण में Central Governmentकी आलोचना और गहलोत सरकार की प्रशंसा के अलावा उन्होंने कोई नई बात नहीं की. गहलोत सरकार ने जिन योजनाओं के आंकड़े लिख कर दिए उन्हें पूरे जोश के साथ बोल दिया. यह तो पता करना चाहिए कि उन योजनाओं का लाभ कितने दिन और कितने लोगों तक पहुंचा है.

  शैक्षणिक व अशैक्षणिक पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया के विरोध में एबीवीप ने किया प्रदर्शन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से दुष्कर्म से पीड़ित महिलाएं और बच्चियां न्याय की पुकार कर कर रही हैं, आखिर उन्हें कब न्याय मिलेगा. उनके आंसू कब पौंछे जाएंगे. पूरे पांच साल में क्यों प्रियंका गांधी या गांधी परिवार का कोई सदस्य उनका हाल जानने क्यों नहीं आया.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रियंका वाड्रा द्वारा देवनारायण भगवान मंदिर में चढ़ावे को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि प्रियंका वाड्रा ने भक्त और भगवान दोनों का ही अपमान किया है. इस प्रकार की बात करना तुष्टीकरण की राजनीति का ही एक हिस्सा है, कांग्रेस हमेशा से ही ऐसा करती आई है.

  स्थानीय लोक कलाकारों को दिलाएंगे अधिक से अधिक अवसर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रियंका गांधी मोदी सरकार द्वारा बड़ी-बड़ी इमारतें बनाने और विकास के कार्यों पर टिप्पणी करती हैं. बड़ी इमारतें बनाने से तो देश का विकास ही हुआ है, कांग्रेस विकास नहीं कर पाई इसलिए इनके पेट में दर्द हो रहा है. कांग्रेस नेताओं की नजर तो यहां की जमीनें हड़पने में रही है. इसलिए मोदी है तो गारंटी है. Central Governmentजो कहती है वह करती है. उनके शासन में योजनाएं कार्यकाल के अंतिम छह महीने में प्रारंभ नहीं होती. Rajasthan को मोदी की गारंटी और डबल इंजन सरकार की जरूरत है.

  अल सुबह कॉलोनियों में पहुंचे सम्भागीय आयुक्त

जोशी ने कहा कि प्रियंका गांधी को अपने आंकड़े दुरुस्त करके आने चाहिए थे. आज देश की सबसे अधिक महंगाई और बेरोजगारी Rajasthan में है. इसका प्रमुख कारण कांग्रेस की Ashok Gehlot सरकार है.

ा कौशल