जींद यौन उत्पीड़न मामले में गठित तथ्य जांच समिति का पुनर्गठन

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Haryana विधानसभा ने जींद जिले की उचाना मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुए यौन उत्पीड़न मामले में आरोपित प्रिंसिपल के मामले में गठित तथ्यान्वेषी समिति का पुनर्गठन किया गया है. समिति का पुनर्गठन मंत्री कंवरपाल के राज्य के प्रदेश स्कूल शिक्षा मंत्री का कार्यभार छोडऩे के कारण किया गया है.

  फरीदाबाद: 85 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं की होम वोटिंग में 6 ने किया मतदान

Haryana विधानसभा की अधिसूचना के अनुसार Haryana विधानसभा की समिति में अब जहां चेयरमैन पदेन स्कूल शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा होंगी. परिवहन, महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल, विधायक भारत भूषण बत्रा व अमरजीत ढांडा सदस्य तथा Haryana के अधिवक्ता जनरल विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे. यह समिति आरोपित प्रिंसिपल करतार सिंह के वर्ष 2005 से लेकर वर्ष 2023 तक के कार्यकाल में हुई उन घटनाओं की जांच करेगी, जिनकी विधानसभा में 15 दिसंबर 2023 और 18 दिसंबर 2023 को चर्चा हुई थी.

  झज्जर जिला में 17861 फर्स्ट वोटर, सभी से मतदान का आह्वान

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *