सुनील जागलान बने ग्राम एसोसिएशन ऑफ़ भारत के शेरपा

सुनील जागलान

चंडीगढ़, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) . पंचायती राज दिवस के मौक़े पर ग्राम एसोसिएशन ऑफ़ भारत का गठन किया गया है, जिसमें देश के हर राज्य से सरपंच, मुखिया और प्रधान ने भागेदारी की. ग्राम एसोसिएशन ऑफ़ भारत के शेरपा देश की पहली हाई टेक एवं महिला हितैषी पंचायत बीबीपुर गांव के पूर्व सरपंच एवं पंचायती राज अधिकारों के सक्रिय एक्टिविस्ट सुनील जागलान को बनाया गया है. देश में पहली बार पूरे देश से पंचायतों को शामिल कर ऐसा संगठन खड़ा किया गया है.

  कुछ लोग अपने फायदे के लिए किसानों का कर रहे इस्तेमाल: अशोक तंवर

ग्राम एसोसिएशन ऑफ़ भारत के अन्य सदस्य सुजाता महाराष्ट्र, कुलदीप सिंह जम्मू, बबीता बिहार, आरती देवी, अभिषेक सिंह उतर प्रदेश, निमकित सिक्किम, रोहित तिवारी मध्य प्रदेश, श्रीनिवास तेलंगाना से बनाए गए हैं. सुनील जागलान ने बताया कि देश में कहीं पर सरपंच, मुखिया, प्रधान तथा अन्य शब्दों का प्रयोग किया जाता है. इसलिए ग्राम एसोसिएशन में मुझे ग्राम प्रतिनिधियों ने ग्राम शेरपा शब्द की उपाधि दी है. पिछले 2 साल में उन्होंने 30 हजार से ज़्यादा सरपंचों के साथ देश के अलग-अलग राज्यों में डायलॉग स्थापित किया है. सभी से विचार विमर्श के बाद ही निर्णय लिया कि देश को पंचायत के एक ऐसे प्लेटफार्म की ज़रूरत है जिसमें देश के हर हिस्से से पंचायत प्रतिनिधि शामिल हो .

  गुुरुग्राम: जजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं के साथ छोड़ी पार्टी

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment