कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम ने प्रधानमंत्री से पूछे तीन सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महासचिव (संचार) जयराम रमेश

New Delhi, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . चुनावी सरगर्मी के बीच Prime Minister Narendra Modi Madhya Pradesh के दौरे पर हैं.Sunday को Madhya Pradesh के दौरे पर थे तभी से कांग्रेस हमलावर है. Friday को प्रधानमंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने Madhya Pradesh से जुडे तीन प्रश्न पूछे हैं. उन्होंने आगे इसका विस्तार से विवरण भी दिया है.

  दीदी की ममता बंगाल की जनता के साथ नहीं अपराधियों के साथ है: योगी आदित्यनाथ

सोशल Media एक्स पर जयराम रमेश लिखा है कि आज प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश जा रहे है. ये राज्य को लेकर उनसे हमारे सवाल हैं. उन्होंने आगे लिखा है कि पेपर लीक और भर्ती घोटाले में प्रधानमंत्री किसे बचा रहे हैं ?अधिकार कानून को ठीक ढंग से लागू न करके भाजपा आदिवासियों की आजीविका और उनके अधिकारों के साथ खिलवाड़ क्यों कर रही है ? Madhya Pradesh में दलितों के खिलाफ अपराध दर सबसे अधिक है. यह क्यों लगातार बढ़ता जा रहा है ?

  राष्ट्रपति और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राहुल गांधी का भाषण पूर्णतः असत्य, निराधार एवं भ्रामक: चंपत राय

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Leave a Comment