पति-पत्नी के शासन में बिहार था बदहाल, हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए किया काम : मुख्यमंत्री

संबोधित करते Chief Minister
संबोधित करते Chief Minister

भागलपुर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भागलपुर के रंगरा प्रखंड के तिनटंगा में भागलपुर से जदयू उम्मीदवार अजय मंडल के प्रचार के लिए Friday को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए Chief Minister नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने Bihar के विकास के लिए काम किया है. कुछ लोग पत्नी, बेटा और बेटी को आगे बढ़ा रहें हैं.

Chief Minister ने कहा कि वे लोग गड़बड़ कर रहे थे इसलिए उन लोगों को हटा दिए. Chief Minister ने कहा कि वर्ष 2005 से पूर्व 15 वर्ष तक पति-पत्नी ने मिलकर Bihar में राज किया था. उन लोगों के कार्यकाल में शाम होते ही लोग घर में कैद हो जाते थे. उस समय कहीं रोड नहीं था. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हुआ करती थी. Chief Minister ने कहा कि सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में हमने काम किया. छात्राओं को पोशाक तथा स्कूल जाने के लिए साइकिल दिया गया. उसके बाद सड़कों का निर्माण किया. महिलाओं को स्नातक पास करने पर सरकार की ओर से 50 हजार रुपये दिए जाते हैं.

  राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति

सीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. शिक्षक और Police की नौकरी में भी आरक्षण दिया गया. स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाने के लिए विश्व Bank से कर्ज लिया. इसको विस्तार करके इसका नाम जीविका किया गया.

Chief Minister ने कहा कि अब शहरी क्षेत्र में भी इसे लागू किया जायेगा. इससे महिलाओं का जीवन स्तर काफी ऊपर हुआ है. Chief Minister ने कहा कि अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रति माह 11 हजार लोगों का इलाज किया जाता है.

  नाबालिग से हैवानियत व एससी-एसटी एक्ट के दो दोषियों को आजीवन कारावास

Chief Minister ने भागलपुर में 1989 में हुए दंगा की चर्चा करते हुए कहा कि दंगे में अल्पसंख्यकों की क्या हालत हुई थी. दंगा की जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलवाई गई. प्रत्येक पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये महीना दिया जा रहा है. Chief Minister ने कहा कि मदरसों को सरकारी किया गया. कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई. Chief Minister ने कहा कि अब एक लाख कब्रिस्तान की और घेराबंदी की जायेगी. Chief Minister ने 60 वर्ष पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार की बात कही. कार्यक्रम में उदय कांत मिश्रा, पूर्व मंत्री राज्यसभा सदस्य संजय झा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल, बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र, विधायक ललन पासवान, पूर्व Member of parliament शैलेश कुमार, राज्यसभा सदस्य कहकशां परवीन, पूर्व Member of parliament अनिल यादव, लोजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान, विपिन बिहारी सिंह, भोला मंडल साकेत बिहारी आदि मौजूद थे. उल्लेखनीय हो कि Lok Sabha चुनाव 2024 के दूसरे चरण में भागलपुर में भी वोटिंग होनी है.

  ‘कांग्रेस को नहीं तो भाजपा को वोट दें’अधीर के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा

(Udaipur Kiran) /बिजय

/गोविन्द

Leave a Comment