विक्रमादित्य कंगणा पर झूठा आरोप लगाने की सार्वजनिक क्षमा मांगें : शान्ता कुमार

शान्ता कुमार 

शिमला, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . पूर्व Chief Minister एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शान्ता कुमार ने कहा कि Himachal Pradeshमें इस बार मण्डी Lok Sabha का चुनाव बहुत रोचक और महत्वपूर्ण बन गया है. हिमाचल के इतिहास में पहली बार सिनेमा जगत की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगणा रणौत चुनाव में खड़ी हुई है.

शान्ता कुमार ने Friday को एक बयान में कहा कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमदित्य सिंह ने कंगणा रणौत पर गोमांस का झूठा आरोप लगाया और अब उसे बरसाती मेंढक कह कर बहुत बड़ा अपराध किया है. इससे कंगणा रणौत का अपमान नहीं हुआ बल्कि वीरभद्र सिंह परिवार पर ही आंच आई है. विक्रमादित्य सिंह को सार्वजनिक क्षमा मांगनी चाहिये. यदि वे ऐसा नहीं करते तो यह अपमान उनके अपने परिवार से ही चिपका रहेगा

  गुरूद्वरा दशमेश अस्थान साहिब में आगमन दिवस धूमधाम से मनाया गया

उन्होंने कहा कि मण्डी के कांग्रेस उम्मीदवार को ध्यान रखना चाहिये कि वे छ बार के Chief Minister अपने पिता की विरासत के आधार पर आज राजनीति में है. अभी तक उनकी कोई अपनी उपलब्धि नहीं है. यह भविष्य ही बतायेगा कि वे क्या और कितना योगदान करते है.

शान्ता कुमार ने कहा भाजपा उम्मीदवार कंगणा रणौत को विरासत में कुछ भी नही मिला था. वह हिमाचल की एक योग्य प्रतिभावान और बहादुर बेटी है जो छोटी सी उम्र में छोटे से हिमाचल के छोटे से गांव के साधारण परिवार से निकली और अपनी योग्यता और परिश्रम से सिनेमा जगत में शानदार नाम बनाया है. कंगणा रणौत आज जो भी है वह उसकी अपनी योग्यता के आधार पर है.

  आईपीएस अतुल वर्मा बने हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी

उन्होंने कहा वे कंगणा रणौत से मिले है उसे अच्छी तरह जानते हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि हिमाचल की यह बहादुर बेटी यदि अपनी योग्यता व परिश्रम से सिनेमा जगत में इतना बड़ा नाम बना सकती है तो Lok Sabha के Member of parliament बनने के बाद भी वह Himachal Pradeshकी कोई अति विशेष सेवा अवश्य करेगी.

  लोकसभा चुनाव : हिमाचल प्रदेश चुनाव होगा रोचक, भाजपा के सामने कांग्रेस के नए चहरे

(Udaipur Kiran) /उज्जवल

Leave a Comment