शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले छह ठग गिरफ्तार, 16 राज्यों के 84 घटनाओं का खुलासा

आरोपित
आरोपित
आरोपित
आरोपित
आरोपित

Ghaziabad , 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) . थाना साइबर क्राइम Police ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले छह ठगों को गिरफ्तार किया है. Police पूछताछ में साइबर क्राइम थाना की 03 घटनाओं सहित 16 राज्यों के 84 घटनाओं का खुलासा किया गया है.

एडीसीपी (क्राइम) सच्चिदाननद ने बताया कि अरहम जैन निवासी सूर्य नगर Ghaziabad से कुल 1.18 करोड़ रुपये 24 जनवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 के मध्य, प्रज्ञा पाण्डेय राजनगर नन्दग्राम Ghaziabad से 31.9 लाख रुपये, अनिरुद्ध सिंह निवासी साया गोल्ड एवेन्यू वैभव खण्ड Ghaziabad से 11 लाख रुपये के मध्य साइबर फ्रॉड के अन्तर्गत शेयर टेडिंग के नाम पर ट्रान्सफर कराकर ठगी की गयी. इन घटनाओं के सम्बन्ध में इन लोगों द्वारा थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत कराये गये थे. इन मुकदमों का अनावरण करते हुए अरहम जैंन के कुल 28 लाख रुपये तथा प्रज्ञा पाण्डेय के कुल 12 लाख 90 हजार रुपये कुल 40 लाख 90 हजार रुपये रिफण्ड हेतु न्यायालय से आदेश कराये गये हैं.

  रंगदारी के रुपयों का बंटवारा टका में, सबसे ज्यादा 40 टका सरगना को

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि आरोपितों ने शेयर ट्रेडिंग की प्रसिद्ध विश्वसनीय कम्पनी एंजिल्स वन तथा डीएनपी कैपिटल सिक्योरिटीज के नाम से मिलती जुलती कूटरचित शेयर ट्रेडिंग ऐप बनाकर उसी के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसे वसूले गये. आरोपितों ने सोशल Media पर शेयर ट्रेडिंग के माध्यम से अधिक कमाई वाला वीडियो दिखाकर, लालच देकर, लिंक के माध्यम से व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़कर विभिन्न शेयर ट्रेडिंग सम्बन्धित टिप्स देकर बरगलाकर तथा कूटरचित शेयर ट्रेडिंग ऐप बनाकर उसके माध्यम से छद्म शेयर ट्रेडिंग कराने के लिए व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से विभिन्न Bank के भिन्न-भिन्न खातों में पैसा ट्रान्सफर कराया जाता था. ऐप पर मुनाफे के रूप में एक राशि लगातार बढ़ते क्रम में दर्शायी जाती थी. बढ़ते मुनाफे का लालच देकर तथा पैसों को ऐप से अपने खाते में ट्रान्सफर करने के नाम पर और अधिक पैसा जमा करवाया जाता था.

  ट्रक से दस हजार बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो गिरफ्तार

पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग, लोगों के नाम से, एमएसएमई सर्टीफिकेट बनवाकर Bank में चालू खाते खुलवाते हैं, जिनका प्रयोग ठगी के पैसों को ट्रान्जेक्शन कराने के लिए किया जाता है. इन आरोपितों के विरुद्ध आन्ध्रप्रदेश राज्य के अनन्तपुरम तिरुपति, पालनाडु, दिल्ली राज्य के रोहिणी, नार्थवेस्ट, साउथ वेस्ट, आउटर डिस्ट्रिक्ट, सेन्ट्रल, Gujarat राज्य के Ahmedabad, आनन्द व Vadodaraसिटी, टापी व कच्छ, गोवा राज्य के साउथ गोवा, Haryana राज्य के गुरुग्राम, रेवाड़ी, Karnatakaा राज्य के बंगलोर सिटी, मैसूर, कटक, मंगलूरु सिटी, Kerala राज्य के पलक्कड, तिरुअनंतपुरम, मल्लापुरम, मध्य प्रदेश राज्य के Gwalior, Maharashtra राज्य के Mumbai सिटी, Pune, नवी मुम्बई, पालघर, पिम्परी, चिंचवाड़, लातूर, उड़ीसा राज्य के Bhubaneswar , Punjab राज्य के लुधियाना, सास नगर, Tamil Nadu के साइबर थाना, तेलंगाना राज्य के खम्मम, साइबराबाद, रचतुंडा, हैदराबाद, सांगारेड्डी, Uttar Pradesh के गौतमबुद्ध नगर, Ghaziabad , bulandshahr , झांसी, आगरा, Bareilly, Meerut व खीरी, Uttarakhandके चम्पात, West Bengal के Kolkata जिलों में कुल 16 राज्यों में 84 घटनाएं दर्ज हैं.

  पत्नी की विदाई नहीं करने से नाराज दामाद ने ससुर पर ताबड़तोड़ चलाया चाकू

गिरफ्तार लोगों के नाम विकास आहुजा (निवासी लक्ष्मी नगर, दिल्ली), अजय (निवासी गांव मवई थाना टीकमगढ़ जनपद टीकमगढ़ मप्र) और दिलीप, नरेंद्र, संदीप व ईशु हैं.

(Udaipur Kiran) /फरमान अली/आकाश

Leave a Comment