लखनऊ में पर्ची वितरण मॉनिटरिंग टीम ने शुरु की बैठक

पर्ची वितरण मॉनिटरिंग बैठक

Lucknow, 08 मई (Udaipur Kiran) . Lucknow में वार्ड स्तर से मंडल स्तर तक घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने के लिए भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता लगाये गये हैं. कुछ स्थानों पर पर्ची वितरण आरम्भ हो गया है और कुछेक क्षेत्रों में कार्यकर्ता अभी निकल रहे हैं. इसके साथ ही पर्ची वितरण मॉनिटरिंग टीम ने बैठक शुरु कर दी है.

भाजपा अपने मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए पर्ची वितरण करा रही है. पर्ची वितरण में जुटे कार्यकर्ताओं की Wednesday को हलवासिया कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में महानगर अध्यक्ष आनन्द, चुनाव संयोजक (Lucknow) मुकेश शर्मा और सह संयोजक पुष्कर शुक्ला ने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा के प्रत्याशी राजनाथ सिंह के पक्ष में चुनावी माहौल बना हुआ है. ऐसे में हमारे मतदाता घर से निकले और बूथ पर पहुंचकर मतदान कर सके, इसके लिए उन्हें समय से पर्ची पहुंचानी आवश्यक है.

  ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मारी, दंपति की मौत

Lucknow उत्तर, Lucknow पूर्व, Lucknow पश्चिम, Lucknow मध्य, Lucknow कैण्ट विधानसभा क्षेत्रों में खोले गये Lok Sabha चुनाव कार्यालयों पर पर्चियां पहुंचायी जा रही है. जहां आसानी से विधानसभा अनुसार पर्ची वितरण हो सके. इसमें लगाये गये अनुभवी कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर के कार्यकर्ता का सहयोग कर पर्ची वितरण कराने को कहा गया है.

  औरैया : अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत

Lok Sabha चुनाव कार्यालय पर पर्ची वितरण मॉनिटरिंग टीम की बैठक में वितरण की भूमिका बनाते हुए मुख्य रुप से रामवतार कन्नौजिया, विजय भुर्जी, घनश्याम अग्रवाल, चेतन बिष्ट, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मिकी सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें. इस दौरान शक्ति केन्द्र प्रमुखों की भूमिका की भी चर्चा हुई.

(Udaipur Kiran) / शरद/राजेश

  गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी की जनसभा में शामिल होंगे प्रदेश के कई कद्दावर नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *