युवराजों की ताजपोशी के लिए राजनीति कर रही सपा-बसपा-कांग्रेस : धर्मपाल सिंह

धर्मपाल 

फिरोजाबाद, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने Friday को फिरोजाबाद में कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा सहित सभी विपक्षी दल कुनबे की मजबूती और युवराजों की ताजपोशी के लिए राजनीति कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि परिवारवाद बनाम राष्ट्रवाद के बीच के अंतर को लेकर जनता से संवाद करना है. प्रदेश संगठन मंत्री जिला भाजपा कार्यालय, फिरोजाबाद में Lok Sabha संचालन समिति एवं विधानसभा के प्रभारी, संयोजकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

धर्मपाल ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने देश के गरीब, किसान, युवा व महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक उन्नति के साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. मोदी जी के संकल्प को पूरा करने के लिए अबकी बार 400 पार का लक्ष्य पूरा करना है.

  प्रयागराज मण्डल ने अप्रैल में चेकिंग से 7.65 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया

संगठन मंत्री ने कहा कि गरीब के पक्के घर के सपने, 80 करोड़ लोगों तक पहुंचने वाले राशन, किसानों की सम्मान निधि, निशुल्क ईलाज की सुविधा को दलाली तथा कमीशनखोरी करके इंडी गठबंधन के लोग गरीबों के हक को हड़पना चाहते है. इंडी गठबंधन तुष्टिकरण की राजनीति से देश में खत्म हो चुके आतंकवाद तथा नक्सलबाद को फिर जिंदा करना चाहता है. कांग्रेस देश के बहुसंख्यक नागरिकों की मेहनत से कमाई गई संपत्तियों पर कब्जा करके उसे दंगाई, बलबाइयों,उन्मादियों व घुसपठियों के बीच बांटना चाहते हैं. यह सत्य प्रत्येक बूथ, प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचने का काम करना है.

  रोहित अग्रवाल नवयुवक समिति के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश में लक्ष्य 80 और अबकी बार 400 पार के लिए चुनाव तक सभी पदाधिकारियों, नेताओं, जनप्रतिनिधि तथा कार्यकर्ताओं को मतदान पूर्ण होने तक मिलकर व जुटकर काम करना है. पन्ना प्रमुखों की मजबूत संरचना Prime Minister Narendra Modi एवं Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकारी की योजनाएं तथा ऐतिहासिक निर्णय को जनता तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है.

धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन आयोजित कियें जाए. सभी मतदाताओं तक परिवार पर्ची,वोटर पर्ची तथा मोदी का पत्र लेकर हर घर की दहलीज तक पहुंचना है. प्रत्येक संगठनात्मक जिम्मेदारी को समर्पण, सहयोग व सामंजस्य के साथ निभाना है और मतदान पूर्ण होने तक बूथ पर डटे रहना है.

  लोस चुनाव: पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 20 मई को होगा मतदान

धर्मपाल सिंह ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण, Jammu कश्मीर से 370 की समाप्ति, सीएए, तीन तलक पर रोक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक केंद्रों का विकास, गरीब की भलाई के लिए समर्पित मोदी सरकार राष्ट्र प्रथम के संकल्प के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में भाजपा सरकार की योजनाएं और निर्णय तथा कार्यकर्ताओं का परिश्रम अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूर्ण करेगा.

(Udaipur Kiran) /बृजनन्दन/राजेश

Leave a Comment