एसएसबी ने बबुआन में चार किलो गांजा किया जब्त, तस्कर फरार

अररिया फोटो:बरामद गांजा के साथ एसएचओ और एसएसबी अधिकारी
अररिया फोटो:बरामद गांजा के साथ एसएचओ और एसएसबी अधिकारी

अररिया, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भारत-नेपाल सीमा से सटे घुरना थाना व एसएसबी बीओपी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर बबुआन गांव के समीप चार किलो गांजा जब्त किया है. यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा दो सौ मीटर दूरी पर भारतीय क्षेत्र में बबुआन में सुपौल जाने वाली रास्ते में की गई.

  लोक शिकायत निवारण में डीएम ने 13 मामलों का किया निस्तारण

नेपाल से दो तस्कर माथे पर गांजा बैग में भरकर ला रहे थे, जबकि तस्कर मकई फसल का फायदा उठाकर खेत की ओर भागने में कामयाब रहे. Police व एसएसबी ने जब बैग की तलाशी ली तो बैग में गांजा पाया गया.यह कार्रवाई घुरना एसएसबी कैंप के जवान Police के द्वारा की गई.

  रेड क्रॉस ने 34 अग्नि पीड़ित परिवार के बीच राहत वितरण किया

Police ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नेपाल से माथे पर बैग में भरकर भारतीय क्षेत्र में गांजा लाया जा रहा है इसी के आलोक में एसएसबी जवानों को सीमा पर तैनात किया गया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 55 हजार रुपया आंकी जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा मौके से भागे तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है, उसपर केस दर्ज किया जाएगा.

  एटीएम में हेराफेरी कर पैसों की निकासी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

(Udaipur Kiran) /चंदा

Leave a Comment