सशक्त-सक्षम-विकसित भारत मोदी सरकार का एजेंडा: अनुराग ठाकुर

अनुराग

New Delhi, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मोदी सरकार का एजेंडा सशक्त-सक्षम-विकसित भारत को बताते हुए सोशल-डिजिटल-फ़िज़िकल माध्यमों से भाजपा द्वारा राष्ट्रनिर्माण की बात कही है. Friday को जारी एक बयान में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में आज भारत उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. मोदी सरकार का एजेंडा सशक्त-सक्षम-विकसित भारत है और सोशल-डिजिटल-फ़िज़िकल माध्यमों से भाजपा राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र केवल एक घोषणापत्र नहीं बल्कि करोड़ों भारतवासियों के सपनों को सिद्ध करने का संकल्प पत्र है. Prime Minister Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में भारतीय जानता पार्टी को देश की सेवा करने का अवसर मिला और इस अवसर का पूर्ण उपयोग करते हुए हमने एक ‘नए भारत, विकसित भारत’ की नींव रखने का कार्य किया है और इसी नींव को आने वाली सदियों के लिए और मज़बूत करने के लिए हम तत्पर हैं. हमारा संकल्प है कि हम भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनायेंगे, जिसके लिए अगले पांच निश्चित रूप से साल निर्णायक होंगे.

  दिल्ली हाई कोर्ट परिसर का विस्तार करने की मांग पर केंद्र सरकार को नोटिस

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आज भारत में भाजपा अकेला ऐसा राजनीतिक दल है, जिसने जो भी संकल्प लिया, उसे सिद्ध भी कर के दिखाया है फिर चाहे वह Ram Temple हो, आर्टिकल 370 का विषय हो या फिर ट्रिपल तलाक़ हो. हर वो विषय जिसे केवल चुनावों के लिए राजनीतिक दलों द्वारा इस्तेमाल किया जाता था, हमने उसे जनता के आशीर्वाद के साथ पूरा कर के दिखाया है. अगले पांच वर्षों के संकल्प पत्र का उद्देश्य भी इसी प्रकार भारत के भौतिक से लेकर, सामाजिक और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का मज़बूत करना है.

  पिता को याद कर भावुक हुईं प्रियंका गांधी

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछला दशक भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर के रैपिड डेवलपमेंट का उदाहरण है, यह दशक उदाहरण है कि यदि कुशल नेतृत्व और नेक नीयत हो तो कैसे कम समय में भी बड़े लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं. इसी दौरान भारतवासियों का परिचय विश्वस्तरीय वन्दे भारत, अमृत भारत और नमो भारत से हुआ है, जैसी तकनीकों का लोग केवल ज़िक्र सुनते थे, उनका उन्होंने विकास और निर्माण अपनी भूमि पर होते हुए देखा है. केवल 10 वर्षों में भारतवासियों ने ऑपरेशनल हवाई अड्डों की संख्या में दोगुनी वृद्धि देखी है. यह भारत की क्षमता का ट्रेलर है. भाजपा ने इस बार राजमार्ग, रेलवे, वायुमार्ग और जलमार्गों को और आधुनिकीकरण से लैस बनाकर कनेक्टिविटी को और मज़बूत करने का संकल्प लिया है, जिसे जनता पूरा होते हुए देखना चाहती है.

  बिहार के किशनगज में सिलेंडर ब्लास्ट से एक परिवार के चार की मौत, तीन की हालत नाजुक

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज भारत के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की मिसाल पूरे विश्वभर में दी जा रही है. भारत के डिजिटल पेमेंट मॉडल को बड़े-बड़े राष्ट्र अपना रहे हैं. पूरे विश्व में सबसे अधिक किफ़ायती क़ीमतों पर आज भारत में 5जी उपलब्ध है. देशवासियों के जीवन को और सुगम बनाने के लिए पूरे भारत में 5जी और 6जी का विस्तार किया जाएगा. भारत नेट के तहत 2 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को अभी तक जोड़ा जा चुका है और अब प्रत्येक ग्राम पंचायत को ब्रॉडबैंड से जोड़कर हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा. कॉमन सर्विस सेंटर, ओएनडीसी और टेलीमेडिसिन जैसी फ्यूचरिस्टिक सुविधाओं का विस्तार सभी भारतवासियों के जीवन को और भी सरल बनाएगा.

(Udaipur Kiran) / विजयलक्ष्मी

Leave a Comment