प्रदेश की कांग्रेस सरकार से सभी वर्ग परेशान : सुरेश कश्यप

Suresh Kashyap

शिमला, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व Shimla Lok Sabha सीट से भाजपा उम्मीदवार व Member of parliament सुरेश कश्यप ने सुक्खू सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार से सभी वर्ग परेशान हैं और अपने हकों का इंतजार कर रहे हैं.

Friday को रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि बिजली बोर्ड से रिटायर कर्मचारी मांगें पूरी न होने की वजह से नाराज चल रहे हैं. बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मेडिकल के लंबित बिल का भुगतान नहीं हो पाया है. कर्मचारी लगातार सरकार के समक्ष यह मांग उठाते रहे हैं, लेकिन इसका समाधान समय रहते नहीं हो पाया.

  झूठ व डर के सहारे सत्ता पाना चाह रहे हैं जयराम: मुख्यमंत्री

उनका कहना है कि यह सरकार पिछले 15 महीने में कुछ नहीं कर पाई है केवल मात्र जनता को झूठे सपने दिखा रही है.

सुरेश कश्यप ने कहा कि आज भारत एक शक्तिशाली देश बनकर उभरा है और यह केवल इसीलिए संभव है क्योंकि हमारे देश के Prime Minister Narendra Modi है.

  हिमाचल में कांग्रेस का चुनाव आयोग पर निशाना, भेदभाव करने का लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के होते हुए किसी देश की हिम्मत नहीं कि भारत पर आंख भी उठाकर देख ले.

उन्होंने कहा कि हमारा देश एक मजबूत राष्ट्र बन के उपग्रह है. आज के वर्तमान समय में Jammu कश्मीर, Uttar Pradesh जैसे राज्य में भी आंतरिक सुरक्षा बड़ी है पूरे देश से गुंडाराज समापन की ओर बढ़ रहा है और आज देश के बड़े बड़े गुंडे स्वयं कह रहे हैं कि हमें जेल में डाल दो क्योंकि जेल ज्यादा सुरक्षित है.

  सोशल मीडिया पर ताकत दिखाएगी कांग्रेस, सुक्खू सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों का करेगी प्रचार

(Udaipur Kiran) /उज्ज्वल

Leave a Comment