भयावह हुई जंगल की आग, वन कर्मियों एवं अग्निशमन बलों के साथ सेना के जवान भी जुटे

भयावह हुई जंगल की आग

– हेलीकॉप्टर की सेवाएं लेने के भी प्रयास

नैनीताल, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . जनपद मुख्यालय के निकट जंगलों में लगी आग यानी वनाग्नि भयावह स्वरूप में आ गयी लगती है. वन विभाग के साथ सेना के जवान भी यहां आग बुझाने में जुटे हुए हैं और अब हेलीकॉप्टर से आग बुझाने के प्रयास भी शुरू हो गए हैं.

पुराना घर हुआ खाक

Friday सुबह से नगर के भवाली रोड पर पाइंस के पास जंगल में भीषण आग लग गयी. इससे सड़क पर वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया. आग ने पाइंस के पास एक पुराने मकान को भी पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. इसपर वन कर्मियों के अलावा मुख्यालय से अग्निशमन बलों को भी आग बुझाने के कार्य में लगना पड़ा.

  विश्व योग नगरी को नहीं बनने दिया जाएगा शराब नगरी : मोहन सिंह

सेना के संवेदनशील क्षेत्र तक आग पहुंचने की आशंका

इसके अलावा आग के भारतीय सेना के बेहद संवेदनशील क्षेत्र तक पहुंचने की आशंका भी पैदा हो गयी. इसे देखते हुए वन कर्मियों के साथ सेना के जवान भी आग बुझाने में जुट गए. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर के जरिये नैनीताल या भीमताल झील से पानी लेकर आग बुझाने में जुटने के प्रयास भी होते दिखे. इसके लिए नैनी झील में नौकाओं का संचालन भी रोकने की खबर है. बताया जा रहा है कि अब Saturday को इसके लिए प्रयास किए जा सकते हैं. जिला प्रशासन से इस संबंध में पुष्टि करने का प्रयास किया गया किंतु अधिकारियों के फोन नहीं उठे.

  विजिलेंस ने लाइनमैन और हेल्पर को 4500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि आग पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा चुका है. अलबत्ता सेना के संवेदनशील क्षेत्र में आग बुझाने के कार्य में अभी भी वन विभाग के 40 से अधिक कर्मी लगे हैं. इसके अलावा सेना के 60-65 जवानों को भी वनाग्नि को बुझाने का तरीका बताया गया है. रात्रि में भी आग बुझाने का अभियान जारी रहने की उम्मीद है.

  डेढ़ कुंतल गौमांस के साथ तीन गिरफ्तार

बेताल घाट के जंगल भी धधके

उधर नैनीताल जनपद के बेताल घाट क्षेत्र के बिनायक एवं सौनी रेंज के अंतर्गत आने वाले घोड़ियां हल्सो, तौराड़, रोपा, घंघरेटी के जंगलों में भी वनाग्नि धधकी हुई है. वन विभाग आग बुझाने का दावा कर रहा है परंतु आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है.

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन जोशी/प्रभात

Leave a Comment