देश की जनता तीसरी बार बनाने जा रही है मोदी सरकार : बाबू राम निषाद

bharteeya janta party dwara aayojit annadata sammelan
bharteeya janta party dwara aayojit annadata sammelan

हरदोई,30 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से आयोजित अन्नदाता किसान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि एवं Member of parliament बाबूराम निषाद ने कहा मोदी ने जो वादे किए वह पूरे करके दिखाए. देश की चार जातियों किसान, महिला, युवा और गरीब के उत्थान के लिए कल्याणकारी योजनाओं की नदियां बहा दी. चार जून को देश की जनता चार सौ पार का नारा पूरा कर भाजपा और गठबंधन की तीसरी बार एक सक्षम और सशक्त सरकार बनाने जा रही है.

जनपद के गोपामऊ कस्बे के गोपीनाथ मंदिर मैदान में अन्नदाता किसान सम्मेलन में किसान मोर्चा अध्यक्ष विश्वराज सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्यसभा Member of parliament बाबूराम निषाद, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा Member of parliament अशोक बाजपेई, जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन का स्वागत माला पहनाकर किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने किया.

सम्मेलन में मुख्य अतिथि बाबूराम निषाद ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि किसान मजदूर और गरीब के संरक्षक बनकर भाजपा सरकार ने योजनाओं के माध्यम से सभी को मजबूत बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों में जनता का हक लूटने के अलावा कोई काम नहीं हुआ. सरकारी यूरिया और खाद लेने के लिए लाठी खानी पड़ती थी. छोटे-छोटे कामों के लिए गांव से शहर के चक्कर लगाने पड़ते थे. भाजपा सरकार आने के बाद समय बदला आज तकनीक और इंटरनेट के माध्यम से सरकारी काम पंचायत और तहसील स्तर पर ही निपट जाते हैं.

  लखनऊ में मतदान बढ़ाने को शिक्षिकाओं ने निकाली स्कूटी पिंक रैली

उन्होंने कहा कि भाजपा ने सरकार की परिभाषा ही बदल दी है. कांग्रेस और विपक्षी सरकारों में बिचौलियों के भ्रष्टाचार से किसान परेशान था. किसानों के लिए बनी योजनाएं सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह जाती थी और पैसा बंदरबाट हो जाता था. भाजपा ने भ्रष्टाचार के इस दीमक को हमेशा के लिए खत्म कर दिया और डीबीटी का प्रयोग कर योजनाओं का लाभ सीधे किसानों और अन्य लाभार्थियों के खाते में पहुंचने का काम किया.

उन्होंने राहुल गांधी के संविधान खतरे में है के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि संविधान का सबसे बड़ा दुरुपयोग कांग्रेस और गांधी परिवार ने किया. सैकड़ों बार जनता की चुनी हुई सरकारों को राष्ट्रपति शासन का प्रयोग कर खत्म किया गया. Emergency में संविधान की धज्जियां ही उड़ा दी गई. स्वतंत्रता के अधिकार का कैसे मखौल उड़ा उन किस्सों को आज बच्चा बच्चा जनता है.

Member of parliament अशोक बाजपेई ने सम्मेलन में विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. पार्टी का कौन सा कार्यकर्ता कब देश का प्रधानमंत्री और Chief Minister बन जाए यह उसे खुद पता नहीं रहता. लेकिन विपक्ष में जितनी भी पार्टी है सब की सब परिवारवाद से ग्रस्त है. सपा, कांग्रेस, टीएमसी, बसपा आरजेडी जैसी पार्टी के हर व्यक्ति को पता है की इनकी सरकार बनेगी तो Chief Minister आम कार्यकर्ता नहीं बल्कि गांधी, लालू, अखिलेश, ममता और मायावती के परिवार से ही बनेगा.

  यूपी में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा : योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में है, विश्व में भारत की अर्थव्यवस्था को पांच नंबर पर पहुंचना, कोरोना आपदा से देशवासियों को बचा कर निकालना, गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया कराना, देश की सरहदों को सुरक्षित करना, देश से आतंक का खात्मा करना, Jammu कश्मीर में धारा 370 खत्म कर जनजीवन को पटरी पर लाना, माताओं बहनों को सुरक्षा का अहसास कराकर उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए वातावरण को तैयार करना, गरीब को जान औषधि के माध्यम से सस्ती दवाई उपलब्ध कराना. भाजपा ने देश में तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर विकास की राजनीति का नया आयाम खोलने का काम किया है.

जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने भाजपा सरकार के दस साल के काम पर बोलते हुए कहा कि जो वादे जनता से किए गए, उनकों पूरा करके दिखाया. किसानों की से दुगनी करने के लिए दाल दलहन, गन्ना, गेहूं धान आदि की एमएसपी बढ़ाने का काम किया गया. किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि देकर उनको सशक्त बनाने का कार्य किया. खेती में कम लागत से बढ़ा हुआ उत्पादन पाने के लिए किसान भाइयों को तकनीक से जोड़ा गया. सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानों को सिंचाई में बिजली के बिल से छुटकारा दिलाने का कार्य किया. किसानों के स्वास्थ्य का ध्यान रख आयुष्मान योजना के माध्यम से पांच लाख का बीमा देकर उन्हें चिंतामुक्त किया.

  लखनऊ : सिख, सिंधी, सनातनी पंजाबी वर्ग से मतदान की अपील

कहा कि विपक्ष के पास जनता को भरमाने के अलावा कुछ नहीं है. उन्हें सबसे बड़ा दुख इस बात का है कि देश का एक आम आदमी पीएम की गद्दी पर कैसे बैठ गया. दस साल का जनता का आशीर्वाद और स्नेह ही भाजपा की ताकत है और तीसरी बार फिर से जनता का अभूतपूर्व आशीर्वाद मिल रहा है.

देश की आधी आबादी पर कहा कि अब तक मातृ शक्ति को सबसे अंतिम चरण में रखा जाता था. जबकि भारत की संस्कृति में देवी का स्थान पहले आता है. पचास सालों में उस मातृ शक्ति की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाने का काम भाजपा ने किया. सभी योजनाओं में महिलाओं को अग्रणी रूप में अनिवार्य बनाया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह, Lok Sabha संयोजक प्रीतेश दीक्षित, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विश्वराज सिंह जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह, जिला मंत्री अविनाश पांडे, पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी पारुल दीक्षित,गोपामऊ नगर पंचायत अध्यक्ष वली मोहम्मद,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोपामऊ नौशाद नदवी, सह Media प्रभारी परेश गुप्ता, सत्यम शुक्ला, किसान मोर्चा जिला महामंत्री राहुल सिंह, नीरज तिवारी, जिला मंत्री अमित नारायण शर्मा, मानवेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सरताज गुड्डू आदि रहे.

(Udaipur Kiran) /अम्बरीश

/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *