कांग्रेस पार्टी की कोई गारंटी नहीं, वो जनता को क्या गारंटी देगी -सीएम भजनलाल शर्मा

कांग्रेस पार्टी की कोई गारंटी नहीं, वो जनता को क्या गारंटी देगी -सीएम भजनलाल शर्मा
कांग्रेस पार्टी की कोई गारंटी नहीं, वो जनता को क्या गारंटी देगी -सीएम भजनलाल शर्मा
कांग्रेस पार्टी की कोई गारंटी नहीं, वो जनता को क्या गारंटी देगी -सीएम भजनलाल शर्मा

Bhilwara, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Chief Minister भजनलाल शर्मा ने Wednesday को Bhilwara में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर बूथ विजय संकल्प बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बूथ अध्यक्ष और शक्ति केंद्र संयोजक है. उन पर अपने अपने बूथ, शक्ति केंद्र को देखने की जिम्मेदारी होती है. अपनी हर एक कमजोरी को दूर कर बूथ को मजबूत करने का दायित्व उन पर होता है. एक एक वोटर को घर से निकलने का काम वे करते है. आज मंच के सामने ऐसे ही सभी कार्यकर्ता बैठे हैं. इन सभी की पहचान आज भारतीय जनता पार्टी से है और पार्टी की पहचान इन सभी कार्यकर्ताओं से है. इन्हीं कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण ही परिणाम में परिणीत होता है.

उन्होंने आगामी Lok Sabha चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि ये चुनाव कार्यकर्ताओं की परीक्षा है, जिसमें सभी को पास होना है. चुनाव में मात्र 36 घंटे शेष है. सभी कार्यकर्ताओं को अपना पूरा समय इसमें देना है, अंतिम छोर तक संपर्क कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाना है. बूथ स्तर तक के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी हम सभी की है. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता कैमरे की नजर में है. पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ता का भी आंकलन होता है और काम नहीं करने वाले कार्यकर्ता का भी. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव के शेष बचे समय में विशेष रणनीति तैयार कर अपने अपने बूथ को बड़े मार्जिन से जीतने के लिए कमर कस लेनी है. हमें चुनाव के दिन प्रातः जागरण कर 5 बजे पोलिंग एजेंटों को उठाकर 6 बजे तक पोलिंग बूथ पर भी भेजना है. मतदान समाप्ति तक वहां डटे रहना यह सब जिम्मेदारी का काम है, जिसे हमें पूरा करना है.

  जीरों टॉलरेंस नीति पर अभियोजन स्वीकृति भारी

उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार के कामकाज की बात करते हुए कहा कि हमने अपने संकल्प पत्र के 45 प्रतिशत संकल्प मात्र 90 दिनों में पूरा करने का काम किया है. हमने यह साल पानी और बिजली के नाम करते हुए इस तरह की योजना तैयार की है आने वाले समय में प्रदेश का कोई कोना पानी से वंचित नहीं रहेगा. ईआरसीपी, यमुना जल समझोता, माही डेम और इंदिरा गांधी नहर का कार्य, यह सभी 90 दिनों की कार्ययोजना का परिणाम है. यह सभी और वहीं आने वाले तीन सालों में ऐसी व्यवस्था बना देंगे कि किसान जब मांगेगा तब उसे बिजली उपलब्ध हो जाएगी. उन्होंने पेपर लीक माफिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमने वादा किया था कि एसआईटी गठित करेंगे तो हमने अपना वादा पूरा किया और अभी तक 97 अपराधी जेल जा चुके हैं और शीघ्र ही इनके पीछे के साजिशकर्ता वो चाहे जितने भी बड़े आदमी हो पकड़े जाएंगे. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के गठन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी अब Rajasthan नही आएगा और आ भी गया तो फिर वापस नहीं जा पाएगा. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि की बात हो या सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गेंहू की एमएसपी हो या जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सहयोगिनियों के भत्ते की बात इन सभी को बढ़ाने का काम प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है.

  रविंद्र सिंह भाटी को मिली सुरक्षा

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठ और लूट की बात करती है. ये भ्रष्टाचार की जननी है. यह एक ऐसी पार्टी है जो सिर्फ घोषणा करती है. जिस पार्टी की कोई गारंटी नहीं वो जनता को क्या गारंटी देगी. गारंटी तो Prime Minister Narendra Modi देते हैं, जिनकी गारंटी के पूरा होने की भी गारंटी है. भाजपा ऐसी पार्टी है जो 24 घंटे जनता के बीच रहती है, जनता की सुनती है और जनता के काम करती है. हम घोषणा नही करते है, काम करके बताते हैं.

उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 के बाद आज तक किसी ने अंगुली नहीं उठाई है. 10 वर्षों में अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. गरीब कल्याण की योजनाएं हो या विकास योजनाएं, सीमा सुरक्षा की बात हो या दुनिया में भारत के बढ़ते गौरव की. आने वाले समय में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति होगी. भारत की अर्थव्यवस्था पांचवे स्थान पर आ चुकी है और शीघ्र यह तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी.

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि Lok Sabha प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने अपना विजन रखते हुए विकसित Bhilwara की परिकल्पना को सभी के समक्ष रखा. Member of parliament सुभाष बहेडिया ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर अबकी बार चार सौ पार के लक्ष्य को पूरा कर फिर एक बार मोदी सरकार के लिए जुट जाने की बात कही. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने मंचस्थ अतिथियों और उपस्थित कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए Lok Sabha चुनाव में Bhilwara सीट से प्रचंड जीत का आह्वान करते हुए प्रत्येक बूथ पर रिकॉर्ड जीत के लिए अंतिम 36 घंटों में तन, मन से जुट जाने की बात कही. जिला प्रमुख बरजी देवी भील, Lok Sabha समन्वयक अतरसिंह भडाना, Lok Sabha सहप्रभारी गजपाल सिंह राठौड़, विधायक उदयलाल भडाना, विधायक प्रत्याशी विट्ठल शंकर अवस्थी, विधायक अशोक कोठारी, सभापति राकेश पाठक, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, बी आर चैधरी भी मंचासीन रहे.

  पूर्व मंत्री डॉ. कल्ला द्वारा चिकित्सा मंत्री को लिखा गया पत्र हास्यास्पद : विधायक व्यास

इससे पूर्व Chief Minister भजनलाल शर्मा का मंचासीन जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर एवं Bhilwara की सुप्रसिद्ध फड़ पेंटिंग भेंट कर स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा जिला संगठन के पदाधिकारियों के लिए तैयार डायरी का विमोचन भी Chief Minister भजनलाल शर्मा द्वारा किया गया. बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया. आभार जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया ने व्यक्त किया. बैठक के बाद Chief Minister भजनलाल शर्मा ने भाजपा कार्यालय का अवलोकन किया और जिलाध्यक्ष कक्ष में प्रमुख पदाधिकारियों से चुनावी फीडबैक भी लिया.

इसके बाद जिला कार्यालय से निकल वे पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ के निवास पर गए और उनके पुत्र पूर्व विधायक विवेक धाकड़ के निधन पर संवेदना जताई. मार्ग में वह गन्ने की चरखी पर भी रुके और गन्ने का रस का सेवन किया और डिजिटल इंडिया थीम को लेकर यूपीआई पेमेंट किया.

(Udaipur Kiran) /मूलचन्द

Leave a Comment