उज्जैन: महामंडलेश्वर मंदाकिनी ने कीटनाशक पीया, जिला अस्पताल में भर्ती

उज्जैन, 7 मई (Udaipur Kiran) . निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनी ने Tuesday को कीटनाशक पीकर आत्महत्या की कोशिश की. उन्हें गंभीर हालत में उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना Tuesday सुबह 11 बजे की है. उनके खिलाफ Monday रात को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था. उन पर महामंडलेश्वर बनवाने के एवज में 7.50 लाख रुपये लेने का आरोप है. जिसके बाद उन्हें अखाड़े से निष्कासित भी कर दिया गया.

  हरदाः मनमानी फीस बढ़ाने वाले चार स्कूलों पर दो-दो लाख रुपये का अर्थदण्ड

इससे पहले निरंजनी अखाड़े के महंत सुरेश्वरानंद पुरी महाराज ने चिमनगंज थाने में शिकायत की थी. इसमें बताया गया था कि महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी उर्फ ममता जोशी ने श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़े में उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दिलवाने का लालच दिया था. इसके ऐवज में 15 अप्रैल 2024 को मंदाकिनी को साढ़े सात लाख भी दिए थे. अखाड़े के मुख्यालय में संपर्क किया, तो बताया गया कि रुपए लेकर उपाधि नहीं दी जाती. इसके बाद सुरेश्वरानंद ने रुपए वापस मांगे. महामंडलेश्वर मंदाकिनी ने रुपए देने से इनकार कर दिया.’ इसके बाद Police ने Monday देर रात महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी समेत दो लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया.

  रावण की तरह नकली भेष बनाकर कांग्रेस के लोग वोट मांगने के लिए आ रहे हैं- डॉ. मोहन यादव

वहीं, इस मामले में कीटनाशक पीने से पहले मंदाकिनी पुरी ने आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया था. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ उज्जैन में कुछ लोग मिलकर साजिश रच रहे हैं.

(Udaipur Kiran) / केशव दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *