(अपडेट) सोपोर मुठभेड़ में एक नागरिक घायल, अभियान जारी

सोपोर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . बारामूला जिले के सोपोर में Thursday देर शाम से चल रही मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक घायल हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि फारूक अहमद डार नामक नागरिक को सोपोर के चेक मोहल्ला नौपोरा में चल रही मुठभेड़ के दौरान कंधे में गोली लगी है. घायल को नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा में ले जाया गया और जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है.

  आईबी पर मारे गए घुसपैठिए को संभवतः इलाके की टोह लेने के लिए भेजा गया था : आईजी

अधिकारियों ने कहा कि सेना की 22 आरआर, Central Reserve Police Force और जम्मू-कश्मीर Police की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद सोपोर के नौपोरा गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही संयुक्त टीम अभियान के दौरान आगे बढ़ी मौके पर छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल क्षेत्र में अभियान जारी है.

  ईंट भट्टे पर मजदूरों को बंधक बना कर रखे जाने के मामले में गृह सचिव से जवाब तलब

(Udaipur Kiran) / बलवान/प्रभात

Leave a Comment