शत- प्रतिशत मतदाताओं के घरों तक मतदाता पर्ची पहुँचाई जाएः कलेक्टर

शत- प्रतिशत मतदाताओं के घरों तक मतदाता पर्ची पहुँचाई जाएः कलेक्टर

– मतदाता पर्ची वितरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ को दी Collector ने बधाई

Gwalior, 1 मई (Udaipur Kiran) . Lok Sabha निर्वाचन-2024 के लिए मतदान 7 मई को होगा. मतदान से पूर्व शतप्रतिशत मतदाताओं के घर पर मतदाता पर्ची पहुँचाने के लिए Gwalior में भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत पाँच बीएलओ द्वारा 85 से 95 प्रतिशत तक मतदाता पर्चियों का वितरण कर दिया गया है. Collector रुचिका चौहान ने इन सभी बीएलओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी है. उन्होंने जिले के सभी बीएलओ को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शतप्रतिशत मतदाताओं के यहाँ मतदाता पर्ची पहुँचाने का काम शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करें. उक्त कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी.

  मप्रः राष्ट्रीय डेंगू दिवस आज, कनेक्ट विथ कम्युनिटी, कंट्रोल डेंगू की थीम पर होंगे कार्यक्रम

Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान Wednesday को Collector के सभाकक्ष में शहरी क्षेत्र की विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली और मतदाता पर्ची वितरण कार्य की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची वितरण का कार्य तत्परता से पूर्ण कराएँ. इसके साथ ही स्वयं भी मैदानी क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाता पर्ची वितरण कार्य का निरीक्षण करें. जिन क्षेत्रों में कार्य धीमी गति से हैं उनमें अतिरिक्त लोगों को लगाकर कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाए.

  जबलपुरः गुणवत्तापूर्ण कृषि आदान सामग्री उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों ने किया आकस्मिक निरीक्षण

Collector ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से मतदान दिवस के एक दिन पूर्व एवं मतदान दिवस पर सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर अपने-अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें.

Collector ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि मतदान के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सामग्री वितरण एवं मतदान दिवस पर अपने कार्य पर उपस्थित न होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई के साथ-साथ निर्वाचन की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जायेगी.

  कांग्रेस को यूपी 80 प्रत्याशी नहीं मिले और राहुल गांधी देख रहे प्रधानमंत्री बनने के सपनेः डॉ. मोहन यादव

इन पाँच बीएलओ को मिली बधाई

मतदाता पर्ची वितरण में उल्लेखनीय कार्य कर रहे जिन पाँच बीएलओ को Collector द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर बधाई दी गई है उनमें अब्दुल हैदर, धर्मवीर सिकरवार, अजय सरोज, तिड़याल और राजवीर सिंह शामिल हैं. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, एसडीएम अतुल सिंह, एसडीएम विनोद सिंह सहित एसडीएमगण एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे.

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *