हमें राष्ट्रीय पार्टियों का खिलौना नहीं बनना है : बसंत लोंगा

राजनीतिक पार्टियों का खिलौना नहीं बनना है

खूंटी, 2 मई (Udaipur Kiran) . झारखंड उलगुलान संघ के बैनर तले Thursday को मुंडा कुंजला गांव में पारंपरिक अगुवों तथा महिला प्रतिनिधियों की बैठक समाजसेवी रतन मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में विशेष रूप से उपस्थित खूंटी Lok Sabha निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी और झामुमो के पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा ने कहा कि एक उंगुली की ताकत को हम झारखण्डी लोग नहीं समझ पा रहे हैं. इसी एक उंगली से दबाया हुआ बटन हम झारखंडियों की तकदीर और तस्वीर बदल सकती है.

  आलमगीर आलम ने विधानसभा में सैकड़ों कर्मियों को अवैध रूप से नियुक्त किया : बाबूलाल मरांडी

चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों का खिलौना नहीं बनना है, बल्कि हमें अपने हक अधिकार का खेला करना होगा. यही समय वोट के द्वारा अपनी ताकत दिखाने का सही समय है. झारखण्ड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ कुछ धर्म अगुवा लोग आदिवासियों को भयभीत कर जमीन और जंगल के मालिकाना हक तथा अस्तित्व एवं अस्मिता के सवाल से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.

  पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार, भेजा गया जेल, दो अन्य पर भी प्राथमिक

यह आनेवाले समय में आदिवासियों तथा मूलवासियों के लिए बहुत बड़ा खतरा है. इस चुनाव में हमें पार्टी नहीं, माटी के लिए वोट देना है और हम सभी के बीच खूंटी Lok Sabha चुनाव में झारखण्ड आंदोलनकारी पूर्व विधायक बसंत कुमार का को भारी से भारी मतों से विजयी बनाना है.

  मोदी के रहते कोई भी आदिवासी, दलित और ओबीसी आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता है : बाबूलाल मरांडी

(Udaipur Kiran) / अनिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *