जोर से पटाखे की आवाज आने पर भी पाकिस्तान सफाई देने लगता है : योगी

सीएम योगी

-आतंकियों के मुकदमे वापस लेकर उन्हें सम्मानित करती थी सपा : Chief Minister योगी

अमरोह, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Tuesday को अमरोहा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज कहीं जोर से पटाखे की आवाज़ आती है तो पाकिस्तान सफाई देने लगता है, यही होता है भय बिन होय न प्रीत. यही होता है सशक्त नेतृत्व, कांग्रेस के समय ये लोग आंखों में चश्मा लगा कर चुप्पी साधकर बैठ जाते थे.

  अमेठी से राहुल गांधी का चुनाव नहीं लड़ना आईएनडीआईए की नैतिक पराजय : केशव मौर्य

Chief Minister योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने तो इससे भी ज्यादा बेशर्मी की, जिन लोगों ने रामजन्मभूमि और काशी संकटमोचन मंदिर पर आतंकी हमले किये थे, उनके मुकदमे वापस ले कर उन्हें सम्मानित कर रहे थे. ये लोग किस मुंह से सुरक्षा की बात करेंगे.

उन्होंने कहा कि अमरोहा से दिल्ली की दूरी 165 किमी है. यह दूरी तय करने में आज़ादी के बाद से 2014 तक 5-6 घण्टे लगते थे. आज मोदी के नेतृत्व में यहां हाईवेज़ बनवाकर मात्र दो घण्टे दूरी कर दी गयी है. अब तो अमरोहा को हम गंगा एक्सप्रेस वे से भी जोड़ रहे हैं. अब Lucknow जाना होगा तो चार घण्टे में पहुंच जाएंगे.

  लेखपाल का मोबाइल हैक कर परिचितों से रकम की डिमांड

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सपा के दौर में देश के संसाधनों पर लूट का अधिकार एक ही परिवार को प्राप्त था, चाहे दिल्ली हो या सैफई. उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यही कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है. अगर ऐसा है तो पाल, सैनी और लोग कहां जाएंगे.

  18 करोड़ की चल-अचल सम्पत्ति के मालिक है विनोद सोनकर व पत्नी संगीता

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है कि ये शरीयत कानून लागू करेंगे. पीएम मोदी ने तीन तलाक हटा दिया तो ये लोग कहते हैं कि ये फिर से शरीयत कानून लागू करेंगे. Chief Minister योगी ने अमरोहा की जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.

(Udaipur Kiran) / दिलीप/राजेश

Leave a Comment