धार: नर्मदा पुल पर ओवर टेक करने के चक्कर में ट्रक में घुसी यात्री बस, ड्रायवर का पैर कटा, कई घायल

धार, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) . धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र में खलघाट पुल पर Tuesday सुबह Mumbai से Indore की ओर जा रही हंस ट्रेवल्स की बस भीषण हादसे का शिकार हो गई. नर्मदा पुल पर ट्रक को ओवर टेक करने के चक्कर में बस उसी में घुस गई. हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं. इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला गया, लेकिन उसका पैर कट गया. हादसा काफी भीषण था, गनीमत ये रही कि बस नदी में नहीं गिरी, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था.

  कांग्रेस जाति व क्षेत्र के आधार पर लोगों को बांटकर शासन करना चाहती है: विष्णुदत्त शर्मा

जानकारी घटना खलटाका Police चौकी की Tuesday सुबह करीब 7 बजे की है. सोलापुर (महाराष्ट्र) से Indore जा रही हंस ट्रैवल्स की बस क्रमांक एनएल 07 बी 0694 में 50 से ज्यादा यात्री थे. इस दौरान नर्मदा पुल के ऊपर से गुजरते यात्री बस ने आगे चल रहे शक्कर से भरे ट्रक को पीछे से ओवरटेक करने की कोशिश में आगे जा रहे ट्राले में घुस गई. टक्कर होते ही बस में बैठे यात्री घबरा गए. हादसा इतना भयावह रहा कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें चालक बुरी तरह फंस गया. इससे दोनों पैर कट गए. हादसे में 12 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. तीन गंभीर घायल भी बताए जा रहे हैं. जिन्हें Indore रेफर किया है. शेष घायलों का इलाज धामनोद के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. हादसे में बस नर्मदा नदी में गिरते गिरते बच गई. वहीं सूचना मिलते ही खलटाका चौकी प्रभारी रितेश तायडे और थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर मौके पर पहुंचे. सभी Passengers को निकालकर Ambulances की मदद से धार जिले के धामनोद स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.

  राजगढ़ःगोडाउन से सवा लाख से अधिक की कपासिया खली चोरी

(Udaipur Kiran) / नेहा

Leave a Comment