अलग-अलग सड़क हादसों में युवक की मौत, तीन बाराती घायल

दुर्घटना में छतिग्रस्त वाहन

रायBareilly,19अप्रैल (Udaipur Kiran) . Friday को सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि बारातियों से भरी वैन पलटने से बुजुर्ग सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया. जहां एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है.

Friday को महराजगंज थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्बे से बछरावां रोड पर रवना तिराहे के पास तेज रफ्तार ओमनी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. वैन में सवार देवनाथ सिंह, अरुण सिंह निवासी पूरे भीरा व विनय पुत्र मैकूलाल निवासी मलिकपुर थाना हरचंदपुर को चोटें आई हैं. वैन में सवार सभी लोग हरचंदपुर से नसीराबाद गई एक बारात में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. वैन पलटने के बाद राहगीरों एवं स्थानीय लोगों द्वारा तीनों को वैन बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया. जहां देवनाथ की हालत गंभीर देख Doctors ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

  बीएचयू में बुनियादी ढांचे को उन्नत करने और छात्र सुविधाएं बढ़ाने की कवायद तेज

एक अन्य हादसे में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां Police चौकी अन्तर्गत हैदरगढ़-महराजगंज मार्ग पर बीती देर रात सड़क हादसे में घायल युवक की जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई. महराजगंज थाना क्षेत्र के अशरफाबाद गांव के रहने वाले राम कुमार 26 वर्ष पुत्र शत्रोहन बीती देर रात बाईक से अपने घर लौट रहे थे, तभी हैदरगढ़-महराजगंज मार्ग पर गऊघाट के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिन्हें आनन-फानन में Ambulances से जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

  अयोध्या का श्रीराम मंदिर विपक्ष को रास नहीं आ रहा : गणेश केसरवानी

Friday की सुबह जिला अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंचे Police चौकी इंचार्ज श्रवण कुमार श्रीवास्तव ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया कि देर रात की घटना है सुबह अस्पताल की सूचना पर चौकी इंचार्ज पहुंचें और शव को पीएम को भेजा जा रहा है.

  बसपा उम्मीदवार सरवर मलिक ने किया नामांकन

(Udaipur Kiran) /रजनीश/राजेश

Leave a Comment