सेंगर नदी में डूब कर युवक की मौत

फोटो
फोटो
फोटो
फोटो
फोटो
फोटो
फोटो

औरैया, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . अजीतमल थाना क्षेत्र के एक गाँव से अपने दोस्त के साथ युवक माता के ज्वारे नदी में प्रवाह करने Friday की दोपहर सेंगर नदी पर पहुंचा. यहां नहाने के लिए पुल से नदी में युवक ने छलांग लगाई और वह गहरे पानी में डूब गया. सूचना पर पहुंची Police और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. चार घंटे की तलाश के बाद गोताखोरों ने युवक का शव निकाला.

  लोस चुनाव : बुलावा टोलियां मतदाताओं को वोट डालने का देंगी आमंत्रण

अजीतमल थाना की अटसू चौकी क्षेत्र के गाँव मुहीउद्दीनपुर निवासी विकास राजपूत (20) पुत्र प्रताप सिंह Friday दोपहर लगभग एक बजे गाँव हॉलेपुर निवासी अपने दोस्त रवि के साथ ज्वारे प्रवाह करने सेंगर नदी गया था. वहां पर विकास नहाने के लिए नदी के पुराने पुल के ऊपर से नदी में कूदा और गहरे पानी में डूबने लगा. मदद के लिए चिल्लाने पर उसी गाँव निवासी रामा उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया लेकिन बचा नहीं सका. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक की तलाश में काँटा, जाल आदि डालकर नदी के पानी में खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली.

  मनरेगा श्रमिकों की बकाया है चार करोड़ मजदूरी, धीमी हुई निर्माणाधीन कार्यों की गति

मौके पर Police के पहुंचने पर गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोरों ने चार घंटे की तलाश के बाद खोज निकाला. इसके बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया. मौके पर उप जिलाधिकारी अजीतमल और कई थानों की फ़ोर्स पहुंच गई. Police ने बताया कि मृतक युवक अविवाहित था और उसके अलावा दो भाई भूपेंद्र और हरज्ञान राजपूत हैं. दो बहन सरस्वती और व सात वर्षीय लाली हैं. मामले में Police परिजनों को शांत कराते हुए कार्रवाई का प्रयास कर रही है.

  सपा में अखिलेश के कदम शुभ नहीं : हरीश द्विवेदी

/मोहित

Leave a Comment