बीकेटी विधायक ने अपने ही पत्र का खण्डन किया

बीकेटी विधायक

Lucknow, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . नगर निगम Lucknow के ज़ोन आठ में भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने अब अपने ही पत्र का खण्डन किया है. बीकेटी विधायक ने दूसरा पत्र लिखकर कहा कि नगर निगम जोन आठ में भ्रष्टाचार की शिकायत उनके द्वारा नहीं की गयी. उन्होंने कोई शिकायती पत्र भी नहीं लिखा है.

  वाराणसी: इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के केन्द्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन

प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग को पत्र लिखकर विधायक योगेश ने कहा कि मुझे मेरे ही पत्र की जानकारी नहीं है. मैंने न ही कोई पत्र लिखा है और शिकायती पत्र पर मेरा हस्ताक्षर कैसे आया है, ये भी मुझे जानकारी नहीं है. मैं पूरी तरह से अनभिज्ञ हूं. ऐसा कौन किया है, इसकी जांच मैं कराऊंगा.

  अप्रैल में गर्मी ने तोड़ा 123 साल का रिकॉर्ड, मई में सामान्य से अधिक रहेगा लू का प्रभाव

इससे पहले विधायक के नाम से लिखे गये पत्र में नगर निगम के अधिकारी अथर्व त्रिपाठी पर तमाम आरोप लगाये गये थे. आरोप की जांच करा के निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की गयी थी. विधायक के पत्र पर नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने निर्देश देने की प्रक्रिया को अंतिम रुप दे दिया था, तभी पत्र से संबंधित प्रकरण की जानकारी विधायक योगेश को हो गयी.

  सरयू नदी में नहाने गए दो बच्चों की मौत, ग्रामिणों ने छह को बचाया

(Udaipur Kiran) / शरद/मोहित

Leave a Comment