भीड़ जुटाने को बसपा प्रत्याशी समर्थक ने बांटे रुपये

–आकाश आनंद की जनसभा के बाद भीड़ लेकर आने वाले लोगों को दी गई नोट की गड्डी

–डीईओ बोले, एसडीएम चायल जांच कर करेंगे कार्यवाही

कौशाम्बी, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद की सभा में Friday को आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. सभा स्थल के पास पार्टी पदाधिकारियों ने आम आदमी के बीच रुपए बांटे. इसका वीडियो सोशल Media में वायरल हो गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश राय ने मामले पर चायल के एसडीएम को जांच के बाद FIR कराये जाने के निर्देश दिये हैं. पार्टी प्रत्याशी ने इस सम्बंध मे कुछ भी कहने से इंकार किया है.

  एक प्यार का नगमा है, जिंदगी और कुछ भी नहीं तेरी-मेरी कहानी है : संतोष आनंद

बसपा नेता आकाश आनंद Friday को कौशाम्बी में मूरतगंज क्षेत्र के चंदवारी चौराहे की एक बाग में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. जनसभा को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों ने भीड़ जुटाने के लिए रुपये का लालच लेकर एकत्रित किया. जनसभा मे बाद जनसभा स्थल के पास पार्टी नेताओं ने खुलेआम रुपये बांटे. जिसका एक वीडियो सोशल Media मे बड़ी तेजी से वायरल हो गया है.

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बसपा के पदाधिकारी आम लोगों के बीच रुपया वितरित कर रहे हैं. रुपया बांटने वाले पदाधिकारियों ने बकायदा बसपा की नीली पट्टी गर्दन में डाल रखी है. रुपये पाने वाले शख्स रुपये को गिनकर अपने समर्थक के बीच जाकर उन्हें भी रुपये देते हुए दिखाई पड़ रहा है.

  अब मोबाइल पर मिलेगी जिला अस्पताल की पैथोलॉजी रिपोर्ट

रुपये बांटने का वीडियो वायरल होते ही विपक्षी दलों ने एक्स पर भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन को टैग कर आचार संहिता के बाबत सवाल खड़ा किया है. इसके अलावा एक्शन लेने की मांग की है. राजनीति के गलियारों में चर्चा है कि सभा में रुपयों के दम पर ही भीड़ इकट्ठा की गई थी. आकाश आनंद को सुनने आए लोगों को ही रुपया दिया जा रहा था.

  मोदी-योगी के सुशासन और विकास को लोगों ने देखा है : नन्दी

डीईओ राजेश कुमार राय ने बताया, रुपये वितरित किए जाने का मामला उनके संज्ञान में आया गया है. जांच के लिए उपजिलाधिकारी चायल योगेश कुमार गौड़ को निर्देशित किया गया है. जांच के उपरांत आने वाली रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

बसपा प्रत्याशी शुभ नारायण गौतम के मुताबिक, जनसभा के दौरान रुपये वितरित किए जाने से उनका कोई लेना देना नहीं है. इस सम्बंध मे उन्हें कोई जानकारी भी नहीं है. इससे अधिक उन्हें कुछ नहीं कहना है.

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार/विद्याकांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *