हिसार : भीम आर्मी ने भेजा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को ज्ञापन

डीसी से मुलाकात कर स्कूल के बाथरूम का ताला खुलवाने की उठाई मांग

Monday को स्कूल के बाथरूम के ताले नही खुलने पर भीम आर्मी अपनाएगी कड़ा रुख

हिसार, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . सेक्टर 14 के सामने स्थित अनाज मंडी में 1980 से चल रहे प्राथमिक पाठशाला की जमीन और बिल्डिंग पर पड़ोसी मंदिर कमेटी द्वारा जबरन कब्जा करने के खिलाफ भीम आर्मी ने रोष जताया है. Friday को भीम आर्मी ने इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली को डीसी प्रदीप दहिया के माध्यम से ज्ञापन भेजा है.

  हिसार लोकसभा में इंडिया गठबंधन के मुकाबले कोई उम्मीदवार नहीं: जयप्रकाश

भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर, अमित जाटव, विक्की कांगड़ा और प्रदीप यादव ने Friday को दिए ज्ञापन में कहा की शहर के पूंजीपति गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की मुहिम चला रहे है. पूंजीपति चाहते है कि स्कूल की जगह उनका मंदिर परिसर और बड़ा हो जाए. इसके लिए अनाज मंडी एसोसिएशन के लोग स्कूल में पढ़ रहे नाबालिग student छात्राओं और वहां पढ़ा रहे महिला अध्यापकों को डरा धमका रहे है. जिला प्रशासन इन अनाज मंडी एसोसिएशन के खिलाफ कोई लीगल एक्शन नही ले रहा.

  पलवल : जजपा के राष्ट्रीय महासचिव हर्ष कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दिया

संतलाल अंबेडकर ने कहा की अनाज मंडी एसोसिएशन और मंदिर कमेटी एक वर्ग विशेष का प्रतिनिधित्व करती है. उन्हें गरीबों के स्कूल जाते बच्चे बर्दाश्त नहीं है. सोशल Media में भी पिछले काफी दिनों से मंदिर नही स्कूल चाहिए मुहिम जोरों से जारी है. नाबालिग student छात्राओं के संवैधानिक हक अधिकारों और अन्य बाल और महिला अधिकारों के लिए बने अधिनियमों की Hisar जिलें में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस स्कूल के बाथरूमों पर मंदिर कमेटी ने जबरन तालाबंदी कर रखी है. ऐसे में यहां पढ़ने वाले नाबालिग student छात्राओं को बाथरूम प्रयोग के लिए या तो घर जाना पड़ता है या फिर खंडहरों में जाना पड़ता है. स्कूल से बाहर कहीं दूर सुनसान इलाके में जाना बच्चियों के लिए खतरे से खाली नहीं है. भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर और अमित जाटव ने चेताया कि यदि Monday को अनाज मंडी के इस प्राथमिक पाठशाला में अनाज मंडी एसोसिएशन और मंदिर कमेटी द्वारा लगाए गए ताले नही खोले गए तो भीम आर्मी खुद कड़ा रुख अपनाएंगी.

  हिसार: तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के सपने को साकार करेंगे देशवासी: मनोहर लाल

(Udaipur Kiran) /राजेश्वर

Leave a Comment